Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanteras Sale: Samsung के इस फोन पर मिल रहा है 9500 रुपये का बंपर डिस्काउंट, यहां जानें आफर्स और डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 01:55 PM (IST)

    अगर आप इस धनतेरस कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 15हजार रुपये के आस पास है। तो आप Samsung M33 के बारे में सोच सकते हैं। यह स्मार्टफोन अमेजन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    Samsung galaxy M33 मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। त्योहारों का सीजन चल रहा है और लगभग सभी ई-कॉमर्स साइट स्मार्टफोन और गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना का प्लान बना रहे हैं तो Samsung Galaxy M33 आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M33 की कीमत और ऑफर्स

    Samsung Galaxy M33 के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। बता दें कि इस फोन को 24,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डीप ओशन ब्लू, एमराल्ड ब्राउन, मिस्टिक ग्रीन में मिलता है। ऑफर्स की बात करें तो अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। वहीं एक्सचेंज ऑफर्स की बात तो किसी पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर आपको 14,050 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- आखिरी मौका! अपनी दिवाली बनाएं शानदार, पाएं इलेक्ट्रानिक्स, स्मार्टफोन और गैजेट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स

    Samsung Galaxy M33 के स्पेसिफिकेशंस

    Samsung Galaxy M33 5G ऑक्टा कोर सैमसंग Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 6GB रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके अलावा,Samsung Galaxy M33 5G एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 6000 mAh की बैटरी मिलती है जो आपको बैटरी ड्रेनेज की चिंता किए बिना मूवी देखने, गाने सुनने, गेम खेलते हुए इसे लंबे समय तक उपयोग करने देती है।

    फोन के कैमरा की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा हैं। रियर कैमरा सेटअप के फीचर्स में डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस भी शामिल हैं। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है।

    सैमसंग गैलेक्सी M33 5G पर कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते है, जिसमें वाईफाई - 802.11 a/b/g/n/ac 2.4G+5GHz, VHT80, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ - v5.1 शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में मिलने वाले सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, वर्चुअल लाइट सेंसिंग, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Happy Dhanteras: 500 से कम कीमत पर अपने घर को बनाएं दिवाली रेडी, जगमग हो जाएगा आशियाना