Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DIwali Sale: POCO के इस फोन पर मिल रहा है 3000 हजार तक का डिस्काउंट, साथ में कई दमदार फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 12:07 PM (IST)

    इस दिवाली अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए बेहतरीन ऑफर लाया है जिसमें आप POCO के बजट स्मार्टफोन Poco M5 को खरीद सकते हैं। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    poco M5 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिवाली के आते ही दिवाली उपहार का भी जिक्र होता है, ऐसे में अगर आप अपने किसी करीबी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप स्मार्टफोन का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसकी कीमत ज्यादा न हो, लेकिन इसमें तेज प्रोसेसर, अच्छे कैमरे और फास्ट चार्जिंग बैटरी हो तो Poco M5 एक अच्छा ऑप्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल रहे हैं ये ऑफर्स

    Poco M5 एक एंट्री-लेवल फोन है, जो 4G प्रोसेसर के साथ आता है और दो रंगों में उपलब्ध है। बता दें कि इस फोन को सितंबर में 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब दिवाली ऑफर के साथ, यह फोन फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये से कम में बिकेगा। हालांकि यह ऑफर कुछ शर्त के साथ आता है, यानी कि जब आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपफ्रंट या EMI ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं तो Poco M5 की कीमत 9,499 रुपये हो जाएगी। बता दें कि यह ऑफर्स धनतेरस और दिवाली के अवसर पर एक सीमित अवधि तक ही होंगे।

    यह भी पढ़ें- Flipkart Diwali Sale: इतनी कम कीमत पर मिल रहा है iPhone 13 कि नहीं होगा यकीन, यहां जानें डिस्काउंट और ऑफर्स

    Poco M5 के स्पेसिफिकेशन्स

    Poco M5 में 6.58-इंच IPS LCD 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। कंपनी का दावा है कि M5 वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन का समर्थन करता है जो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और अन्य ओटीटी प्लेटफार्मों पर हाई क्वालिटी वाले HD कंटेंट की स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है। Poco M5 में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट है, जो 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ है। अगर आपको अधिक स्टोरेज की जरूरत है, तो आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके इसे बढ़ा भी सकते हैं।

    Poco M5 का कैमरा

    इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल की डेप्थ कैमरा और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा भी है। Poco M5 में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही, Poco M5 में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Flipkart Diwali Sale 2022: इन प्रीमियम फोन्स पर मिल रहा है 16000 तक का डिस्काउंट, यहां जानें क्या हैं ऑफर्स