Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Deal: 40 फीसदी छूट पर खरीदें फोन और टीवी, 10 मार्च तक है ऑफर

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 07:48 AM (IST)

    Amazon Smartphone and TV Upgrade Days अमेजन की तरफ से एक सेल शुरू की गई है जहां से ग्राहक सस्ते में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी खरीद पाएंगे। इस डील में Samsung Apple OnePlus स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका होगा।

    Hero Image
    Photo Credit- Amazon India Sale offers image

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Deal: अमेजन की तरफ से स्मार्टफोन अपग्रेड डेज का ऐलान कर दिया गया है। इस डील में लेटेस्ट स्मार्टफोन, टीवी और एसेसरीज को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक अपने पंसदीदा ब्रांड जैसे OnePLus, Xiaomi, Samsung, Apple, Vivo और Oppo स्मार्टफोन को 10 फीसदी छूट पर खरीदा जा सकेगा. सेल में लेटेस्ट लॉन्च Samsung Galaxy S22 Ultra, OnePlus CE 2, Redmi Note 10 Series, Redmi 9A को बिक्री के लिए पेश किया गया है। साथ ही 32 इंच, 43 इंच Redmi, Sony, Samsung, Oneplus टीवी भी बिक्री को मौजूद हैं। यह सेल 10 मार्च 2022 तक लाइव रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर्स 

    ग्राहक सेल में फोन को सिटी बैंक कार्ड से 10 फीसदी छूट और 1000 रुपये अधिकतम डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जा रहा है। प्राइम मेंबर 2000 रुपये की बचत कर पाएंगे। इसके अलावा 6 माह तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और HDFC बैंक कार्ड पर 3 माह नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया जाएगा।

    • Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को 38,499 रुपये में खरीदने का मौका होगा। जबकि Samsung Galaxy S22 Ultra 5000 रुपये की छूट पर 1,07, 999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
    • iPhone 12 को कम कीमत में 52,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन एडवांस्ड ड्यूल कैमरा, 14 Bionic चिपसेट और सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएगा।
    • iQOO 9 Pro 5G समार्टफोन को 6000 रुपये के ICICI बैंक डिस्काउंट ऑफर में 54,999 रुपये में आएगा। जबि iQOO 9 SE को 4000 रुपये की छूट पर 27,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसी तरह iQOO Z3 स्मार्टफोन 15,990 रुपये और iQOO Z5 स्मार्टफोन 18,490 रुपये में आएगा।
    • OnePlus Nord CE2 को 22,499 रुपये में आएगा। जबकि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन 28,499 रुपये में बिक्री के लिए मौजूद रहेगा। OnePLus 9RT स्मार्टफोन 38,999 रुपये, OnePlus 9R स्मार्टफोन 32,499 रुपये और OnePlus 9 Pro 51,999 रुपये में उपलब्ध रहेगा।
    • Oppo A54 स्मार्टफोन 11,691 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
    • Realme Narzo 50 और Narzo 50A स्मार्टफोन 11,749 रुपये और 10,249 रुपये में आएंगे। पोन की खरीद पर 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    TV

    • Amazon Basics TV का 43 और 50 इंच 4K अल्ट्रा एचडी टीवी मॉडल को 40% की छूट पर खरीदा जा सकेगा।
    • वनप्लस टीवी वाई सीरीज़ 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगी। वनप्लस Y1S सीरीज 16,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।वनप्लस टीवी को 2,000 तक की अतिरिक्त बैंक छूट पर खरीदने का मौका होगा। 
    • Redmi TV 32 इंच स्मार्ट टीवी 15,999 रुपये और Redmi TV 43 इंच 24,999 रुपये में आएगी।
    • सैमसंग टीवी 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
    • सोनी ब्राविया की शुरुआती रेंज 28,990 रुपये होगी।