Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है अब बंपर डिस्काउंट,जानिये अब कितने का हो गया

    Samsung Galaxy S20 FE 5G कंपनी की फ्लैगशिप S सीरीज का एक स्मार्टफोन है। इस फोन के 2 मॉडल आते हैं। लेकिन कंपनी ने इस फोन के एक मॉडल पर अब भारी डिस्काउंट पेश कर दिया है।जानिये फोन के सभी फीचर्स कीमतऑफर के बारे में।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    Samsung Galaxy S20 FE 5G photo credit- Samsung India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy S20 FE 5G को कंपनी ने पिछले साल 2021 में लांच किया था। सैमसंग ने तब फोन की कीमत करीब 55,999 रुपये रखी था। हालाँकि अब कंपनी खुद ही इस फोन पर बंपर ऑफर लेकर आई है। जिससे ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन काफी सस्ता हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कितने का हो गया फोन

    Samsung ने भारत की अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये Black Friday Sale शुरू की है। इसी सेल में कंपनी फोन पर बंपर ऑफर दे रही है। कंपनी ने इस फोन के 8 GB रैम ,128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत घटाकर अब 32,999 रुपये कर दी है।

    इसके साथ ही कंपनी पहली बार सैमसंग शॉप ऐप से खरीदने वालों को एक स्मार्टक्लब वेलकम ऑफर भी दे रही है जिसके तहत ग्राहकों को 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकेगा। इन सबके बाद आपको यह फोन 31,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।  

    Samsung Galaxy S20 FE 5G के फीचर्स

    • डिस्प्ले- इस फोन की 6.5 इंच की स्क्रीन पर Full HD + Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है।
    • रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
    • प्रोसेसर- सैमसंग ने अपने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 865 5G प्रोसेसर लगाया है।
    • कैमरा- यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट के साथ आता है। इसमें 12 MP का मेन रियर कैमरा, 12 MP का दूसरा वाइड एंगल कैमरा और MP का दूसरा मैक्रो, और 8 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा आता है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
    • बैटरी- इसमें 4,500 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही 25 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी इसमें मौजूद है।
    • नेटवर्क - यह 5G नेटवर्क के साथ 4G पर भी काम करता है।
    • रंग- यह Cloud नेवी, रेड, मिंट, लैवेंडर और वाइट कलर में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- Nothing Phone (1) की कीमत में हुई भारी कटौती,जानिये फोन की नई कीमत