Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 7T जल्द भारत में देगा दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 03:19 PM (IST)

    Tecno spark 7T Launch यह पॉप्युलर Spark सीरीज का नया ऑल राउंडर बजट स्मार्टफोन होगा। यह कंपनी का मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा जो 48MP कैमरे के साथ आएगा। हालांकि फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।

    Hero Image
    यह Tecno spark 7T की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno का बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 7T जल्द भारत में लॉन्च होगा। यह पॉप्युलर Spark सीरीज का नया ऑल राउंडर बजट स्मार्टफोन होगा। यह कंपनी का मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा, जो 48MP कैमरे के साथ आएगा। हालांकि फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Spark 7T स्पेसिफिकेशन्स 

    लीक रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो Tecno Spark 7T स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेट्अप दिया जा सकता है, जो क्वाड फ्लैश लाइस सपोर्ट और एक AI कैमरे के साथ आएगा। वहीं फ्रंट में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो ड्यूल फलैश लाइस सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन सिक्योरिटी के लिए Tecno Spark 7T के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Tecno Spark 7T स्मार्टफोन को 6.4 इंच फुल एचडी डॉट नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। पावरबैकअप के लिए 6000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है। Tecno Spark 7T से पहले कंपनी ने Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है।

    Tecno Spark 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन में एक 6.64 इंच HD डॉट इन डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा। फोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट दिया जा सकता है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में 450 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। जबकि ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 फीसदी होगा। डिवाइस एक पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगी, जिसके टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन में एक Octa-Core Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में लेटेस्ट HIOS v7.5 बेस्ड एंड्राइड 11 बेस्ड पर काम करेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner