Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free में लगवाएं घर पर WIFI, नहीं लगेगा पैसा; ये कंपनी दे रही शानदार मौका

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 01:14 PM (IST)

    कैसा हो अगर आपको घर पर वाईफाई लगवाना फ्री में पड़े। हैरान मत होइए यह सच है। हम मजाक नहीं कर रहे हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को एक खास मौका दे रहा है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने वाईफाई इंस्टॉलेशन चार्ज फ्री कर दिया है।

    Hero Image
    Free में लगवाएं घर पर WIFI, नहीं लगेगा पैसा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। घर पर वाई-फाई लगवाना किसी बड़े खर्चे से कम नहीं होता। कैसा हो अगर आपको घर पर वाईफाई लगवाना फ्री में पड़े।

    हैरान मत होइए, यह सच है। हम मजाक नहीं कर रहे हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को एक खास ऑफ दे रहा है।

    ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाना हुआ आसान

    टेलीकॉम टॉक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी (Bharat Sanchar Nigam Limited) वाईफाई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं ले रही है।

    इसका मतलब हुआ कि ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए यह पूरी तरह से फ्री होगा।

     ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए यह ऑफर कंपनी पिछले एक साल से दे रही है।

    हालांकि, 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के साथ ही ऑफर भी खत्म हो चुका था। वहीं, कंपनी ने एक बार फिर इस ऑफर का टाइम पीरियड बढ़ा दिया है। नए अपडेट के मुताबिक, बीएसएनएल का यह ऑफर साल 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने रुपये की होगी बचत

    बीएसएनएल का कहना है कि भारत फाइबर और एयरफाइबर के साथ ग्राहकों को अब इस स्पेशल ऑफर के चलते 500 रुपये नहीं चुकाने होंगे।

    इसी के साथ कॉपर कनेक्शन के लिए भी कंपनी की ओर से 250 रुपये फी नहीं ली जाएगी। यह नया कदम नए ग्राहकों को बीएसएनएल से नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने में खास माना जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः घर में लगा है WiFi तो भूलकर भी न करें ये काम, भारी पड़ सकती है छोटी-सी लापरवाही

    प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की क्या है स्थिति

    दरअसल, ऐसा नहीं है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधा नहीं देती है। प्राइवेट कंपनियां भी वाईफाई इंस्टॉलेशन चार्ज को फ्री करती हैं, हालांकि, इस ऑफर का फायदा लॉन्ग टर्म प्लान के साथ ही मिलता है।

    वहीं दूसरी ओर भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) की ओर से ऐसी किसी तरह की शर्त नहीं रखी गई है। बता दें, बीएसएनएल के प्लान में भी ग्राहकों को OTT बेनेफिट का फायदा दिया जाता है।