Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL Vs Jio: BSNL का 249 रुपये वाला प्लान, कीमत कम और फायदे बेमिसाल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Dec 2021 01:05 PM (IST)

    BSNL Vs Jio बीएसएनएल का 249 रुपये वाला मौजूद है जो जियो के 247 रुपये से कम है। लेकिन फायदे में जियो के 249 रुपये वाले प्री-पेड प्लान से कहीं बेहतर है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से-

    Hero Image
    Photo Credit - Dainik Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से कीमत में इजाफा नहीं किया गया है। ऐसे में ग्राहकों के पास सस्ते में ज्यादा डेटा और लंबी वैधता वाले प्लान को रिचार्ज कराने का मौका होगा। दरअसल बीएसएनएल का 249 रुपये वाला मौजूद है, जो जियो के 247 रुपये से कम है। लेकिन फायदे में जियो के 249 रुपये वाले प्री-पेड प्लान से कहीं बेहतर है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का 247 रुपये वाला प्री-पेड प्लान

    बीएसएनएल के 247 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। इस प्लान में कुल 50 जीबी डेटाट ऑफर किया जाता है। यह प्लान डेली डेटा लिमिट के साथ नहीं आता है। ऐसे में ग्राहक अपने हिसाब से रोजाना डेटा खर्च करने की छूट होगी। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिं की सुविधा मिलती है। साथ ही डेली 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। इस प्लान में Eros Now का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

    Jio 249 रुपये वाला प्लान

    जियो का 249 रुपये वाले प्लान बीएसएनएल के मुकाबले 2 रुपये महंगा है। साथ ही इस प्लान में 30 दिन की जगह 23 दिन की वैधता ऑफर की जा रही है। यह प्लान डेली 2 जीबी डेटा लिमिट के साथ आता है। ऐस में इस प्लान में कुल 46 जीबी डेटा ही मिलेगा। साथ ही बीएसएनएल के 247 रुपये वाले प्लान की तरह अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाएगा। यह प्लान डेली 100 SMS की सुविधा के साथ आता है।

    कौन है बेहतर प्लान

    जियो की तरफ से 247 रुपये में 4G सर्विस ऑफर की जाती है। जबकि बीएसएनएल की तरफ से भी 4G सर्विस लॉन्च की जा रही है। लेकिन अगर आप बेहतर डेटा स्पीड चाहते हैं, तो आपके लिए जियो प्लान बेहतर रहेगा, लेकिन 3G या 2G यूजर्स के लिए बीएसएनएल का 247 रुपये वाला प्लान अच्छा रहेगा।

    comedy show banner