BSNL 5G सर्विस को मिला नया नाम, सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द सस्ते में देगा हाई स्पीड इंटरनेट
BSNL ने अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है और इसके नाम का एलान कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर यूजर्स से नाम पूछा था जिसके बाद अब बीएसएनएल ने 5जी सर्विस का नाम Q-5G रखने का निर्णय लिया है जिसका पूरा नाम Quantum 5G होगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही BSNL Q-5G को लॉन्च करेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL ने अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 5जी सर्विस के नाम का एलान भी कर दिया है। BSNL ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डालकर यूजर्स से अपनी 5जी सर्विस का नाम पूछा था। अब बीएसएनएल ने अपनी 5जी सर्विस का क्या नाम होगा इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया है। कंपनी का कहना है कि 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा, जिसका पूरा नाम Quantum 5G होगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही BSNL Q-5G को लॉन्च करेगी, जिसे Quantum 5G के नाम से जाना जाएगा।
You named It. We made it happen!
Introducing THE BSNL Q-5G - Quantum 5G.
A Big THANK YOU to each and every one of you for your incredible support and enthusiastic participation.
Because of you, we now have a name that reflects the power, speed, and future of BSNL's 5G network.… pic.twitter.com/m7UIMuFceh
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 18, 2025
बीएसएनएल ने शुरू की 5जी की टेस्टिंग
बीएसएनएल ने भले आज अपनी 5जी सर्विस के नाम का एलान किया हो, लेकिन वे पिछले काफी समय से इसकी टेस्टिंग कर रहा है। कंपनी पहले मजबूत 4जी साइट में 5जी को शुरू करेगी। सरकारी कंपनी को लेकर खबर है कि कंपनी जयपुर, लखनऊ, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और चेन्नई में 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है। इन जगहों पर उसने 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग भी शुरू की है।
क्या सस्ते में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट?
BSNL की 5जी सर्विस के नाम सामने आने के बाद उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी शुरुआत कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी की 5जी सर्विस की कीमत प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले काफी कम होगी। अगर ऐसा होता है कि लोगों को सस्ते दाम में हाई स्पीड 5जी इंटरनेट मिलेगा।
एक लाख और 4G टावर लगाएगा बीएसएनएल
बीएसएनएल ने कुछ दिनों पहले ही 4G टावर लगाने का पहला चरण पूरा कर लिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इसके तहत देशभर में 100000 टावर लगा लिए हैं। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मसनी ने बताया कि बीएसएनएल दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर चुका है। इसके तहत वह और एक लाख टावर लगाएगी। फिलहाल टेलीकॉम विभाग कैबिनेट से इसके अप्रूवल का इंतजार कर रहा है।
स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर भरोसा
बीएसएनएल अपने 4जी सर्विस के लिए पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर भरोसा कर रहा है। बीएसएनएल ने मई 2023 में टेलीकॉम इक्विपमेंट को इंस्टॉल करने के लिए Ericsson के साथ समझौता किया है। इसके साथ ही Tata Consultancy Services और Tejas Networks को मोबाइल टावर लगाने का काम सौंपा है। सरकारी कंपनी ने नए 4जी टावरों के रखरखाव के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।