Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने जोड़ा शिवभक्तों को अपनों से, आ गया सिर्फ 196 रुपये में अमरनाथ यात्रा वाला SIM

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    बीएसएनएल ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 196 रुपये का एक विशेष यात्रा सिम पेश किया है। 15 दिनों की वैधता वाले इस सिम से पूरे मार्ग पर बेहतर 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। कंपनी ने स्वदेशी 4G तकनीक से नेटवर्क को अपग्रेड किया है जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले। यह सिम लक्ष्मणपुर भगवती नगर और बालटाल में बीएसएनएल के कैंपों में उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    BSNL ने जोड़ा शिवभक्तों को अपनों से, आ गया सिर्फ 196 रुपये में अमरनाथ यात्रा वाला SIM

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो बीएसएनएल की तरफ से आई यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खास सिम कार्ड पेश किया है, जिसे यात्रा सिम नाम दिया गया है। इस खास सिम की कीमत सिर्फ 196 है और इसमें आपको 15 दिनों की वैलिडिटी देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का दावा है कि यह सिम पूरे रूट पर बेहतर 4G कनेक्टिविटी ऑफर करेगा, ताकि सभी श्रद्धालु हर समय बेहतर नेटवर्क से जुड़े रहें और उन्हें नेटवर्क से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    यात्रा के रूट पर मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

    दरअसल, बीएसएनएल ने अमरनाथ यात्रा के मुश्किल ट्रैक को ध्यान में रखते हुए यह खास सिम डिजाइन किया है। यात्रा के दौरान देखा गया है कि कई बार दूसरी कंपनियों के नेटवर्क काम नहीं करते, जिससे श्रद्धालु अपने परिजनों से कनेक्ट नहीं हो पाते। इस समस्या को दूर करने के लिए बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को स्वदेशी 4G तकनीक से अपग्रेड किया है, जिससे अब यात्रा के रूट पर सभी बीएसएनएल यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

    कहां से मिलेगा ये स्पेशल SIM?

    इस खास सिम कार्ड को BSNL द्वारा लगाए गए कैंप के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये कैंप लक्ष्मणपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम और बालटाल समेत कई जगहों पर लगाए गए हैं। इन जगहों पर यात्री जाकर सिर्फ 196 रुपये में यह सिम खरीद सकते हैं और 15 दिन तक बिना रुकावट के कनेक्टेड रह सकते हैं।

    पहले भी एक प्लान किया था पेश

    आपको बता दें कि बीएसएनएल ने साल 2021 में भी ऐसा ही जबरदस्त प्लान पेश किया था, जिसमें अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को 197 रुपये में ऐसी ही सुविधा दी गई थी। बीएसएनएल का कहना है कि नया जारी किया गया प्लान बिल्कुल अलग है और अपग्रेडेड नेटवर्क टेक्नोलॉजी और बेहतर कवरेज के साथ आता है। बीएसएनएल का यह कदम सिर्फ एक मोबाइल प्लान नहीं है बल्कि यात्रियों को उनके परिवार से जोड़े रखने का एक प्रयास भी है।

    यह भी पढ़ें: BSNL की फ्लैश सेल LIVE: सस्ते में मिल रहा 400GB डेटा वो भी पूरे 40 दिन