Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का नया धांसू ब्रॉडबैंड प्लान हुआ लॉन्च, मिलेगा 3300GB हाई स्पीड डाटा

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 09:22 AM (IST)

    BSNL ने Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 599 रुपये है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 60Mbps की स्पीड से डाटा मिलेगा। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

    Hero Image
    BSNL की प्रोफाइल फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में जियो फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर को कड़ी टक्कर देने के लिए नया फाइबर बेसिक प्लस प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में उपभोक्ताओं को 60Mbps की स्पीड से डाटा मिलेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के नए ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का 599 रुपये वाला फाइबर बेसिक प्लस प्लान

    उपभोक्ताओं को बीएसएनएल के नए ब्रॉडबैंड प्लान में 60Mbps की स्पीड से 3300GB मिलेगा। साथ ही उपभोक्ताओं अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी या नहीं। वहीं, यह प्लान अंडमान और निकोबार को छोड़कर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। 

    नोट : नीचे मिलेगी BSNL के अन्य ब्रॉडबैंड प्लान की जानकारी

    BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

    इस प्लान का नाम फाइबर बेसिक है। यूजर्स को इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलेगा। अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान की स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।   

    BSNL का 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान  

    इस प्लान का नाम फाइबर वैल्यू है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, इस प्लान को केवल एक महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। 

    BSNL का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 

    इस प्लान का नाम फाइबर प्रीमियम है। इस प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड से 3.3TB डाटा मिलेगा। अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान को स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।