Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL यूजर्स अब ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे ये मिनिमम रिचार्ज, इन सर्कल्स से हटाए गए प्लान

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 08:47 AM (IST)

    BSNL ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल से अपने Rs 10 और Rs 20 के टॉकटाइम रिचार्ज प्लान हटा दिए हैं।

    BSNL यूजर्स अब ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे ये मिनिमम रिचार्ज, इन सर्कल्स से हटाए गए प्लान

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। BSNL ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल से अपने Rs 10 और Rs 20 के टॉकटाइम रिचार्ज प्लान हटा दिए हैं। BSNL ने अपने ऑनलाइन पोर्टल्स से Rs 10 और Rs 20 के प्लान्स रिमूव कर दिए हैं, लेकिन फिर भी उपभोक्ता फिजिकल वाउचर्स से ये रिचार्ज करवा सकते हैं। इसका मतलब यह है की आंध्र प्रदेश और तेलंगना सर्किल को छोड़ दिया जाए तो BSNL उपभोक्ता अभी भी ये प्रीपेड कनेक्शन रिचार्ज करवा सकते हैं। आपको बता दें, दिसंबर 2018 में Vodafone Idea और Bharti Airtel ने मिनिमम रिचार्ज प्लान्स पेश किये थे। ये प्लान्स Rs 35 के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, BSNL ने Rs 35, Rs 53 और Rs 395 के डाटा वाउचर्स रिवाइज किये थे। Rs 35 का STV डाटा वाउचर जो पहले 200MB डाटा ऑफर करता था, वो अब यूजर्स को 5GB डाटा ऑफर करता है। इसकी वैलिडिटी 5 दिनों तक की है। अब BSNL अपने प्रीपेड यूजर्स को 25 गुना डाटा का लाभ उठाने का मौका दे रहा है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी अभी भी 5 दिनों की रहेगी। STV53 का अगला प्लान अब 250MB डाटा की जगह 8GB डाटा ऑफर कर रहा है। इसकी वैलिडिटी 21 दिनों की थी। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी को अब कम कर दिया गया है और यह प्लान अब 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है।

    World Password Day 2019 के मौके पर हैकिंग से बचने के लिए कुछ किताबें भी उपलब्ध हैं। आप इन्हें Amazon से खरीद सकते हैं। 200+ Ways to Protect Your Privacy को खरीदने के लिए क्लिक करें यहांPrevent Your Voicemail & Cell Phone being Hacked बुक को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    अंत में, Rs 395 के प्रीपेड रिचार्ज वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स, नेशनल रोमिंग मिलती है। यह उन सर्कल्स में है जहां BSNL मौजूद है। इसका मतलब इस प्लान का लाह दिल्ली और मुंबई सर्किल में नहीं उठाया जा सकता। इस प्लान में 2GB डाटा FUP की सीमा भी है, जिसके बाद डाटा स्पीड कम होकर 80Kbps हो जाएगी।

    अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। अगर आप Pixel 4 सीरीज के लॉन्च का इंतजार नहीं करना चाहते और Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    Oppo A5s First Impressions रिव्यू: बड़ी बैटरी और बजट में क्या यह स्मार्टफोन है आपके लिए Best Buy

    Amazon Echo Show Review: अब Alexa के पास चेहरा भी है

    Flipkart Flipstart Days sale: लैपटॉप, LED स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है बंपर ऑफर