Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का शानदार ऑफर, डेली 2GB डेटा वाले इस प्लान में मिल रही 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 30 मार्च से पहले करना होगा रिचार्ज

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 07:41 AM (IST)

    बता दें कि BSNL का 1999 रुपये वाला एक एनुअल प्लान है जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। मतलब इस रिचार्ज प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन प्रमोशनल ऑफर के साथ 395 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है

    Hero Image
    यह BSNL की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL एक शानदार ऑफर पेश किया है। यह ऑफर BSNL PV 1999 प्री-पेड प्लान के लिए है। कंपनी के इस प्रमोशनल ऑफर के तहत ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। लेकिन इसके लिए ग्राहक को 30 मार्च से पहले रिचार्ज करना अनिवार्य होगा। तभी ग्राहक 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    365 दिनों की वैधता के साथ आएगा प्लान 

    बता दें कि BSNL का 1999 रुपये वाला एक एनुअल प्लान है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। मतलब इस रिचार्ज प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन प्रमोशनल ऑफर के साथ इसी प्लान में 395 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। हालांकि इसके लिए यूजर को 31 मार्च से पहले रिचार्ज करना होगा। BSNL के प्रमोशनलल ऑफर की शुरुआत 2 मार्च से हो रही है। यह प्लान सभी सर्किल में लागू होगा। बता दें कि BSNL की तरफ से इस प्लान को कई मौकों पर रिवाइज किया गया है। 

    मिलेगा डेली 2GB हाई स्पीड डेटा

    BSNL PV 1999 प्लान में पहले डेली 3GB डेटा ऑफर किया जाता था। जिसका संशोधन करके 3GB कर दिया गया था। कंपनी ने BSNL के प्रमोशनल ऑफर का ऐलान एक सर्कुलर जारी कर किया था। इसे सबसे पहले Telecom Talk ने स्पॉट किया था। BSNL का 1999 रुपये वाले एनुअल प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। साथ ही डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 365 दिनों के लिए फ्री BSNL ट्यून का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में यूजर 365 दिनों तक अनलिमिटेड संख्या में गानों को इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा 60 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है।