Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1199 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी, सालभर के लिए कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 09:00 AM (IST)

    BSNL ने अफोर्डेबल प्लान पेश करने के सिलसिले को जारी रखते हुए एक ऐसा प्लान पेश किया है। जिसमें सालभर की वैलिडिटी के लिए कॉलिंग डेटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट मिलते हैं। इसमें हर दिन का खर्च केवल 3.5 रुपये आता है और हर महीने का 100 रुपये। इसमें कई और बेनिफिट मिल रहे हैं जो इस कीमत में प्लान को बेस्ट बना देते हैं।

    Hero Image
    सालभर के लिए मिलेंगे बहुत सारे बेनिफिट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी कम दाम में एक वैल्यू फोर मनी प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस अफोर्डेबल प्लान में न सिर्फ कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। बल्कि इसके साथ डेटा और एसएमएस करने की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान की कीमत भी 1,200 रुपये से कम है। इसमें हर दिन 3.50 रुपये से भी कम का खर्च आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी, आप सिर्फ 3.50 रुपये प्रतिदिन में सारे बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। एक तरफ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज बहुत महंगे तो ऐसे में बीएसएनएल यूजर्स के लिए यह प्लान राहत देने का करेगा। इसमें क्या बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं और इसकी कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

    BSNL का अफोर्डेबल प्लान

    बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान की कीमत 1,198 रुपये है। अगर आप हिसाब लगाएंगे तो हर दिन का खर्च 3.50 रुपये लगभग आता है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहक सालभर तक बिना किसी झंझट के 3GB हाई-स्पीड 3G/4G डेटा का आनंद ले सकते हैं।

    हर महीने 30 एसएमएस भेजने की सुविधा भी इसमें है और हर महीने 300 निःशुल्क कॉलिंग मिनट जैसे बेनिफिट भी इसमें मिल रहे हैं। इसके अलावा, इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग भी है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स को भारत के भीतर यात्रा करते समय इनकमिंग कॉल के लिए चार्ज नहीं देना पड़े।

    मौजूदा साल भर के प्लान की कीमत में कटौती

    • नए लॉन्च के साथ ही बीएसएनएल ने एक और 365 दिन के प्लान की कीमत में कटौती की है।
    • यह प्लान शुरू में 1,999 रुपये में उपलब्ध था और अब इसे 1,899 रुपये में पेश किया जा रहा है। 
    • इस पर 100 रुपये की छूट मिल रही है। हालांकि इसका लाभ केवल 7 नवंबर 2024 तक ही उठाया जा सकता है।
    • इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 600GB डेटा और प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS शामिल हैं।

    किफायती प्लान पर कंपनी का जोर

    किफायतीपन पर फोकस करके बीएसएनएल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रही है। कंपनी लंबी अवधि वाले प्लान भी अफोर्डेबल दाम में पेश कर रही है।

    किन लोगों के लिए बेस्ट है ये प्लान

    यह रिचार्ज प्लान ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, जो बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। सिम को एक्टिव रखने के लिए इस प्लान में हर महीने 100 रुपये से भी कम खर्च होते हैं और बेनिफिट्स भी लगभग सारे मिल जाते हैं। खास बात है कि कहीं-कहीं कंपनी की 4G सर्विस भी मिल रही है। जिसका फायदा भी आप उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सस्ता iPhone लॉन्च करने की तैयारी में Apple, 48MP प्राइमरी कैमरा और A18 चिप से होगा लैस