Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL यूजर्स को 99 रुपये में 22 दिनों तक फ्री मिलेगी यह खास सर्विस

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2020 08:08 AM (IST)

    BSNL यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि वह केवल 99 रुपये में 22 दिनों तक कॉलिंग के साथ ही पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं

    BSNL यूजर्स को 99 रुपये में 22 दिनों तक फ्री मिलेगी यह खास सर्विस

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर सर्विसेज और ऑफर्स पेश कर रही हैं। वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी इसमें पीछे नहीं है। BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि कंपनी ने अपने 99 रुपये स्पेशल टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया है। अब इसमें यूजर्स को फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) ऑफर किया जा रहा है। यानि यूजर्स मात्र 99 रुपये में 22 दिनों तक पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते है इस ऑफर के बारे में डिटेल से। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का खास ऑफर

    BSNL ने अपने 99 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में बदलाव किया है। अब यूजर्स इस प्लान में 22 दिनों तक र्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) सर्विस का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि आमतौर पर इस सर्विस के लिए कंपनि प्रति महीने 30 रुपये चार्ज करती है। साथ ही प्रत्येक गाने का सिलेक्शन करने पर 12 रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है। यानि आपको 99 रुपये में 22 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

    इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स 

    99 रुयये वाले स्पेशल टै​रिफ वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा 22 दिनों तक डेली कॉलिंग के लिए 250 FUP मिनट्स भी मिल रहे हैं। वहीं लिमिट खत्म होने के बाद कॉलिंग के लिए यूजर्स को बेस टैरिफ का चार्ज देना होगा। 

    कुछ सर्किल्स में उपलब्ध होगा ये ऑफर

    BSNL के इस ऑफर का लाभ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडिगढ़, चेन्नई, दमन और ट्वीप, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, कोलकाता, लदाख और मध्य-प्रदेश में के यूजर्स उठा सकते हैं। यूजर्स कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके क्षेत्र में यह प्लान उपलब्ध है या नहीं।

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।