BSNL का नया धमाकेदार मंथली प्लान, 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5GB डेटा
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने एक बार फिर धमाकेदार मंथली प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1.5 GB डेटा मिल रहा है। वहीं जियो एयरटेल और VI भी ऐसे प्लान ऑफर कर रहे हैं जिसमें ऐसे ही बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से हजारों यूजर्स हर महीने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर BSNL पर शिफ्ट हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण कंपनी द्वारा पेश किए गए सस्ते रिचार्ज प्लान्स हैं। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने एक ऐसा धमाकेदार मंथली प्लान पेश किया है जिसने यूजर्स को दीवाना बना दिया है। जी हां, कंपनी 200 रुपये से कम कीमत में एक कमाल का मंथली प्लान पेश किया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डेटा और SMS की सुविधा भी मिल रही है। चलिए इस जबरदस्त प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं...
BSNL के नए प्लान की कीमत
दरअसल, हाल ही में बीएसएनएल ने अपने X अकाउंट पर इस नए प्लान की जानकारी दी है। इस प्लान की कीमत 187 रुपये है। जिसमें कई कमाल के बेनिफिट्स मिलते हैं। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। प्लान में आप रोमिंग फ्री कॉल्स कर सकते हैं। यही नहीं इस प्लान में रोजाना आपको 1.5GB डेटा भी मिलेगा और इसके साथ 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी।
फ्री लाइव टीवी का मिलेगा मजा
वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। वहीं अगर आप फोन पर टीवी का मजा लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपको BiTV का फ्री एक्सेस भी दे रहा है जहां आप 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल का मजा अपने फोन पर ले सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलने वाला है। ओवरऑल देखें तो इस प्लान में आपको डेली 7 रुपये का खर्च आता है जिसमें इतने सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मंथली प्लान्स
वहीं, जियो एयरटेल और VI भी ऐसे कई प्लान ऑफर कर रहे हैं जिसमें ऐसे ही बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। सबसे पहले जियो की बात करें तो यह 199 रुपये है जिसमें आपको रोजाना 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS की सुविधा मिल रही है जबकि Airtel का 28 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है। हालांकि इसमें डेली 1GB डेटा ही मिलता है। जबकि VI के प्लान की कीमत भी 299 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।