Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL की ये ब्रॉडबैंड सर्विस 299 रुपये में दे रही है 100GB डेटा, यहां देखें पूरी डिटेल

    BSNL की DSL ब्रॉडबैंड सर्विस 299 रुपये का प्लान पेश कर रही है जिसकी खास बात है कि ये ग्राहकों को 100GB डेटा मिलता है। हालांकि इसकी गति बहुत कम है केवल 10Mbps पर। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी|

    By Mohini KediaEdited By: Updated: Sat, 31 Jul 2021 06:28 AM (IST)
    Hero Image
    यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। BSNL की DSL ब्रॉडबैंड सर्विस 299 रुपये का प्लान पेश कर रही है, जिसकी खास बात है कि ये ग्राहकों को 100GB डेटा मिलता है। हालांकि, इसकी गति बहुत कम है, केवल 10Mbps पर। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान दें कि यह ब्रॉडबैंड प्लान छह महीने के लिए केवल नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसके बाद एक को 200GB CUL प्लान में ट्रांस्फर कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 399 रुपये है। टेलीकॉम टॉक के मुताबिक, यह प्लान 200GB डेटा ऑफर करता है, लेकिन समान 10Mbps स्पीड पर काम करता है|

    कंपनी के पास दूसरे प्लान भी हैं, जिनमें 555 रुपये, 779 रुपये, 949 रुपये और 1,299 रुपये शामिल हैं। ये सभी ब्रॉडबैंड प्लान 500GB, 779GB, 1100GB और 1600GB डेटा के साथ 10Mbps स्पीड भी देते हैं। इसके अलावा, आपको बता दें कि डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) एक पब्लिक स्विच टेलीफोन नेटवर्क पर सर्विस ऑफर करती है।

    इसका अलावा, JioFiber और Airtel XStream फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रहे हैं जिनकी कीमत 30Mbps और 40Mbps स्पीड के साथ 500 रुपये से कम है। JioFiber के बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 399 रुपये है, जो वास्तव में 30Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट देता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है।

    Airtel के एक्सस्ट्रीम फाइबर (Xstream Fiber) बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये वाले प्लान की है। इसमें 40Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट शामिल है। यह प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम, Wynk म्यूजिक, शॉ एकेडमी, Voot बेसिक सब्सक्रिप्शन, Eros Now, हंगामा प्ले, शेमारू एम और अल्ट्रा की फ्री सदस्यता सहित दूसरे एडिशनल बेनेफिट्स भी ऑफर करता है।

    Tata Sky के भी ब्रॉडबैंड प्लान हैं और कीमत 649 रुपये से शुरू होती है, जो कि बेसिक 50Mbps प्लान है। यह एक मासिक प्लान है और इसमें लैंडलाइन कनेक्शन शामिल नहीं है। इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है।