1 फरवरी से बदल जायेगा BSNL का डेली 3GB डेटा और मुफ्त कॉलिंग वाला ये पॉप्युलर प्लान, जानिए पूरी डिटेल
BSNL के 1999 रुपये के प्लान में 3GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 3GB डेली डेटा वाले पॉप्युलर एनुअल प्लान में बदलाव का ऐलान किया है, जो कि कल यानी 1 फरवरी 2021 से शुरू होगा। ऐसे में अब BSNL के 1,999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान में पहले के मुकाबले कम डेटा मिलेगा। बता दें कि 31 जनवरी 2021 तक 1,999 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता था। लेकिन, 1 फरवरी से इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा का फायदा मिलेगा। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। BSNL के 1,999 रुपये के प्लान में 3GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है।
मिलेंगी ये सुविधाएं
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले BSNL ने पिछले साल दिसंबर के आखिरी में 1,999 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था, उस वक्त कंपनी ने ओटीटी सब्सक्रिप्शन में बदलाव किया था। वहीं इस बार के बदलाव में कंपनी ने डेटा बेनिफिट्स को कम कर दिया है। यह एक माह में कंपनी की तरफ से किया गया तीसरा बड़ा बदलाव है। 1,999 रुपये वाला मौजूदा प्लान 21 दिनों की अतिरिक्त वैधता के साथ आता है। यह ऑफर 31 जनवरी 2021 तक लागू रहेगा। अगर ग्राहक 1999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें 365 दिनों के लिए मुफ्त में Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 60 दिनों के लिए Lokdhun का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
2,399 रुपये वाला एनुअल प्लान
BSNL यूजर्स 2,399 रुपये की कीमत में एक एनुअल प्लान पेश करता है। 2,399 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी 600 दिन है। लेकिन रिवाइज प्लान के एक्टिव होने पर यूजर को 365 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है और प्लान अनिलिमिटेड FUP लिमिट के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।