Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL के ये 17 प्लान आज से हो जाएंगे महंगे, देखें पूरी लिस्ट

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2020 08:42 AM (IST)

    भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने सात ब्रॉडबैंड प्लान के मंथली रेंटल को 30 रुपए तक महंगा कर दिया है।BSNL के सभी प्लान के बदलाव देशभर के सभी सर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSNL के ये 17 प्लान आज से हो जाएंगे महंगे, देखें पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने सात ब्रॉडबैंड प्लान के मंथली रेंटल को 30 रुपए तक महंगा कर दिया है। इसके साथ ही कंपनीने फिक्सड लैंडलाइन प्लान में भी इजाफा किया है। इन सभी प्लान की बढ़ी हुई कीमत आगामी एक अगस्त से प्रभावी हो जाएंगी। यह सभी बदलाव देशभर के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए होंगे। साथ ही फिक्सड लैंडलाइन प्लान नए और पुराने दोनों तरह के सब्सक्राइबर्स पर लागू होंगे। BSNL के चेन्नई डिवीजन ने एक रिलीज जारी करके अपने ब्रॉडबैंड प्लान मे संशोधन का ऐलान किया है। इस ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन प्लान के संशोधन का खुलासा सबसे पहले Telecom Talk में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • 2GB BSNL CUL प्लान अब 349 रुपए की बजाय 369 रुपए में आएगा। इसमें 2GB डाटा के साथ 8Mbps और BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जा रही है। वहीं दूसरे नेटवर्क पर 600 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा रविवार को रात में साढ़े 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।
    • 399 रुपए वाला 2GB CUL प्लान अब 419 रुपए में आएगा। इसमें 2GB हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी।
    • 499 रुपए वाला 3GB CUL प्लान अब 519 रुपए में आएगा। इसमें 3GB हाई-स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयर कॉलिंग का फायदा मिलेगा।
    • 599 रुपए वाला CUL प्लान 629 रुपए में आएगा। इसमें 4GB डाटा 10Mbps की स्पीड पर मिलेगा। इस प्लान में वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी।
    • 699 रुपए वाला CUL प्लान 729 रुपए में आएगा। इसमें 125GB तक 10Mbps स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
    • 729 रुपए वाला सुपरस्टार 300 प्लान अब 779 रुपए में आएगा। इसमें 300GB डाटा तक 10mbps स्पीड मिलेगी साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाएगी।
    • 15GB CUL प्लान 999 रुपए की बजाय 1029 रुपए में आएगा। इसमें 15GBहाई-स्पीड डाटा रोजाना मिलेगा। 

    (Written By- Saurabh Verma)