Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबकी छुट्टी करने की तैयारी में BSNL, सरकार ने बनाया 30,000 करोड़ का दमदार प्लान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 16 May 2023 02:27 PM (IST)

    भारत संचार निगम लिमिटेड एक नए दमदार प्लान के साथ काम करने की योजना में है। कंपनी के चेयरमैन और एमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने बीएसएनएल के मार्केट शेयर बढ़ाने को लेकर कई जानकारियां दी हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    BSNL Aims Double Its Market Share in 3 Years, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के उद्देश्यों के साथ काम कर रहा है। कंपनी अगले तीन सालों में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारियों में है।यानी कंपनी अपना मार्केट शेयर आने वाले तीन सालों में करीब डबल करती हुई नजर आएगी। भारत संचार निगम लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने इस बारे में जानकारियां साझा की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट शेयर 15 से 20 फीसदी बढ़ाने का टारगेट

    भारत संचार निगम लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने कहा है कि कंपनी ने अपने मार्केट शेयरों को 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का टारगेट सेट किया है।

    कंपनी ने इसके लिए तीन साल का समय निर्धारित किया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि अभी तक बीएसएनएल के पास स्टॉक मार्केट में निवेश करने का इस तरह का कोई प्लान नहीं था, क्योंकि कंपनी के पास सभी तरह के रिसोर्स उपलब्ध थे।

    करीढ़ डेढ़ गुना बढ़ेगा मार्केट शेयर

    प्रवीण कुमार पुरवार ने साफ किया कि इस तरह का प्लान ऑल- इंडिया बेसिस और हिमाचल प्रदेश में कंपनी का शेयर करीब डेढ़ गुना बढ़ाने में मदद करेगा। वर्तमान में बीएसएनएल का मार्केट शेयर हिमाचल प्रदेश में 22 प्रतिशत और देश भर में 9 प्रतिशत है।

    4G टेक्नोलॉजी से मिलेगी मजबूती

    तीन सालों में मार्केट शेयर को लगभग डबल करने के साथ ही कंपनी नेटवर्क ग्रेडेशन में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत जल्द बीएसएनएल 4G टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगी। नई टेक्नोलॉजी की मदद से बीएसएनएल के नेटवर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

    5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी के साथ भारत बढ़ रहा आगे

    5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए प्रवीण कुमार पुरवार ने कहा कि भारत 5G टेक्नोलॉजी के साथ अपनी अलग पहचान बनाता है। विश्व भर में 5 ही ऐसे देश हैं जो 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    बीएसएनएल सरकार की कंपनी है ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम इस कंपनी को आगे बढ़ाने का काम करे। बीएसएनल बहुत जल्द यूजर्स को 4G इंटरनेट टेक्नोलॉजी की सुविधा देने जा रहा है। यह अपने आप में बड़ी बात है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी बीएसएनएल को अलग बनाते हुए होम मेड होगी।