BSNL ने की 160 दिन रिचार्ज की टेंशन खत्म! 178 रुपये मंथली खर्च पर डेली 2GB डेटा और कॉलिंग
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जो डेटा और वैधता के मामले में शानदार हैं। एक प्लान 947 रुपये का है जो 160 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है जिसका मासिक खर्च 178 रुपये है। दूसरा प्लान 569 रुपये का है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से बीएसएनएल एक के बाद एक नए-नए प्रीपेड प्लान्स पेश कर रहा है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सरकारी कंपनी कई शानदार प्लान्स ऑफर कर रही है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है।
दरअसल कंपनी ने दो नए प्लान्स पेश किए हैं जिसमें आपको भर भर के डेटा और कई अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। इसमें एक प्लान तो ऐसा है जिसमें आपको कुल 160 दिन की वैलिडिटी मिल रही है जिसके मंथली खर्च आपको 178 रुपये पड़ेगा। यानी 5 महीने आपको रिचार्ज की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चलिए इन प्लान्स के बारे में जानें...
BSNL का 947 रुपये वाला प्लान
दरअसल, बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत पहले 997 रुपये थी लेकिन अब ये और सस्ता होकर 947 रुपये का हो गया है। कंपनी ने इस प्लान का प्राइस 50 रुपये कम कर दिया है। प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा भी दे रहा है। यह प्लान कुल 160 दिन की वैधता के साथ आ रहा है जिसमें आपको हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलने वाला है।
यह प्लान सभी नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। इसके साथ ही आप इस प्लान पर डेली 100 फ्री एसएमएस भी कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो काफी ज्यादा इंटरनेट और कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं तो भी आप इस शानदार प्लान के साथ जा सकते हैं।
BSNL का 569 रुपये वाला प्लान
BSNL का यह प्लान भी काफी जबरदस्त है जिसमें आपको थोड़ी कम वैलिडिटी लेकिन ज्यादा डेटा मिल रहा है। ऐसे में अगर आप हैवी डेटा यूजर हैं लेकिन कम प्राइस पर कोई प्लान ढूंढ रहे हैं तो बीएसएनएल का 569 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालांकि पहले इस प्लान का प्राइस 599 रुपये था, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत को भी 30 रुपये घटा दिया है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैधता मिल रही है।
डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में आपको हर दिन डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यह प्लान भी सभी नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी कर सकते हैं। अगर आपको 2GB डेटा कम पड़ जाता है तो ऐसी कंडीशन में आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।