Anime फैंस के लिए खुशखबरी! लॉन्च हुए boAt के Naruto थीम वाले हेडफोन और स्पीकर
लोकप्रिय ऑडियो ब्रांड boAt ने Naruto से इंस्पायर्ड Rockerz 460 हेडफोन और Stone 350 Pro स्पीकर लॉन्च किए हैं। ये लिमिटेड-एडिशन वर्जन्स Naruto Kakashi और Itachi जैसे कैरेक्टर्स को रोजमर्रा के गैजेट्स में लाते हैं। boAt Rockerz 460 में 40mm ड्राइवर्स लो-लेटेंसी BEAST मोड और 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। boAt Stone 350 Pro 14W आउटपुट RGB लाइटिंग और 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में Anime फैंस के लिए एक नई खुशखबरी है। पॉपुलर ऑडियो ब्रांड boAt ने अपने फेमस Rockerz 460 हेडफोन्स और Stone 350 Pro स्पीकर के लिमिटेड-एडिशन वर्जन्स लॉन्च किए, जो आइकॉनिक Anime सीरीज Naruto से इंस्पायर्ड हैं। ये पहली बार है जब boAt ने किसी Anime प्रॉपर्टी के साथ टाई-अप किया है और ये साफ तौर पर भारत के बढ़ते Gen-Z फैनबेस के लिए बनाए गए हैं।
फैंस के लिए बजट में Naruto-इंस्पायर्ड टेक
ये कोलैबोरेशन Naruto, Kakashi और Itachi जैसे कैरेक्टर्स को रोजमर्रा के गैजेट्स में लाता है, जिन्हें फैंस वाकई इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों प्रोडक्ट्स की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है।दोनों प्रोडक्ट्स फैनडम और फंक्शनैलिटी को मिक्स करने का एक अफोर्डेबल तरीका हैं, चाहे आप एपिसोड्स देख रहे हों, म्यूजिक सुन रहे हों या गेमिंग कर रहे हों।
boAt Rockerz 460 Naruto Edition
boAt Rockerz 460 Naruto Edition में डुअल 40mm ड्राइवर्स हैं, जो रिच साउंड देते हैं, गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी BEAST मोड है और कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को कट करने के लिए ENx टेक है। इसमें डुअल डिवाइस सपोर्ट भी है, ताकि आप फोन और लैपटॉप के बीच आसानी से स्विच कर सकें।
Rockerz 460 हेडफोन्स में स्वेट-रेजिस्टेंट मेमोरी फोम ईयर कुशन्स, एडजस्टेबल हेडबैंड और 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ है, जो लंबे लिसनिंग सेशन्स के लिए परफेक्ट है।
boAt Stone 350 Pro Naruto Edition
boAt Stone 350 Pro को भी Naruto थीम मिला है। इसके कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद, ये 14W आउटपुट देता है, जो पंची बेस देता है और इसमें RGB लाइटिंग है, जो बीट्स के साथ फ्लैश करती है।
Bluetooth 5.3, AUX और TF कार्ड्स सपोर्ट, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ ये फीचर्स से भरपूर है। बैटरी लाइफ भी शानदार है, जो सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक चलती है।
boAt Rockerz 460 और Stone 350 Pro की कीमत और उपलब्धता
Naruto-थीम्ड Rockerz 460 हेडफोन्स और Stone 350 Pro स्पीकर दोनों अब boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और Blinkit पर उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1,799 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।