अब पावर वाले चश्मे भी 10 मिनट में पहुंचेंगे घर, इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
Blinkit ने अब Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल्स की 10 मिनट में डिलीवरी शुरू कर दी है। शुरुआत कुछ बड़े शहरों में हुई है और आने वाले समय में इसे और जगहों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें अलग-अलग कलर और फ्रेम के ऑप्शन मिलेंगे। फिलहाल केवल कुछ पावर ऑप्शन्स ही उपलब्ध हैं। Blinkit पहले से Apple प्रोडक्ट्स Xiaomi फोन्स और Airtel सिम की भी इंस्टैंट डिलीवरी देता आ रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Blinkit ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब वह भारत में Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल्स की तुरंत डिलीवरी करेगा। ये सेवा इस समय देश के कुछ बड़े शहरों में शुरू की गई है और धीरे-धीरे इसे और जगहों तक बढ़ाया जाएगा। इसमें कई तरह के फ्रेम ऑप्शन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेंगे। फिलहाल केवल प्रीसेट ड्रॉपडाउन मेन्यू से कुछ ही पावर ऑप्शन्स चुने जा सकते हैं। इस साल की शुरुआत में इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Apple प्रोडक्ट्स, Xiaomi स्मार्टफोन्स, Nokia फीचर फोन्स और कम्प्यूटर प्रोडक्ट्स की क्विक डिलीवरी शुरू की थी।
Blinkit के फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा (@albinder) ने शुक्रवार को X (पहले Twitter) पर पोस्ट कर बताया कि Blinkit अब Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल की भी क्विक डिलीवरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इनकी डिलीवरी भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद दूसरे प्रोडक्ट्स की तरह केवल 10 मिनट में पूरी होगी।
ढींडसा ने ये भी कहा कि ग्राहकों को ऑर्डर करने के लिए प्रिस्क्रिप्शनकी जरूरत नहीं होगी। उन्हें केवल Blinkit ऐप खोलकर ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपना लेंस पावर सेलेक्ट करना होगा, फिर पसंद का कलर सेलेक्ट करके चेकआउट करना होगा। फिलहाल प्रीसेट पावर ऑप्शन्स में -0.25, -0.5, -0.75, -1.0 और -1.5 शामिल हैं। कंपनी ने ये नहीं बताया कि भविष्य में और पावर ऑप्शन्स जोड़े जाएंगे या नहीं।
Lenskart के पावर्ड स्पेक्टेकल्स इस समय दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में 10 मिनट की डिलीवरी के साथ उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि धीरे-धीरे ये सेवा पूरे भारत के और शहरों में भी शुरू की जाएगी।
Blinkit ने अप्रैल में चुनिंदा भारतीय शहरों में 49 रुपये के शुल्क पर Airtel सिम कार्ड्स की 10 मिनट में डिलीवरी शुरू की थी। इस सेवा के तहत ग्राहक आधार बेस्ड डिजिटल KYC के जरिए तुरंत सिम को एक्टिव कर सकते हैं, जिससे कागजी काम की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान के सपोर्ट होते हैं और साथ ही दूसरे नेटवर्क से Airtel पर नंबर पोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है।
Blinkit के जरिए कई भारतीय शहरों में HP और Apple laptops, Lenovo, Zebronics, MSI और Canon जैसे ब्रांड्स के कम्प्यूटर एक्सेसरीज की भी क्विक डिलीवरी उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।