Smartphone Blast: इस कंपनी के फोन में विस्फोट! एक व्यक्ति की मौत, क्या गलती पड़ गई भारी?
महाराष्ट्र से स्मार्टफोन ब्लास्ट का मामला सामने आया है। यहां बाइक चलाते वक्त एक पॉपुलर कंपनी के फोन में ब्लास्ट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत गई और दूसरे को गंभीर चोटें आईं। ब्लास्ट क्यों हुआ। फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं है। कंपनी ने भी इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। खुद को सेफ रखने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्लास्ट के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पॉपुलर ब्रांड के स्मार्टफोन में ब्लास्ट हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक को गंभीर चोटें आईं। स्मार्टफोन में ब्लास्ट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस घटना के बाद हर स्मार्टफोन यूजर के जेहन में डर बैठ गया है। ऐसे में हमें स्मार्टफोन यूज करते वक्त कई जरूरी चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
किस कंपनी का फोन हुआ ब्लास्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ फोन 1 (CMF Phone 1 Blast) में विस्फोट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिस व्यक्ति के साथ यह घटना हुई है, उसने सीएमएफ फोन 1 को लगभग एक महीने पहले ही खरीदा था। यह घटना ऐसे वक्त में हुई जब व्यक्ति बाइक चला रहा था। यानी, संभवत: फोन उस वक्त व्यक्ति के पॉकेट में रहा होगा। बताया गया कि स्मार्टफोन की बैटरी फटने के कारण यह विस्फोट हुआ।
कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं
नथिंग ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि स्मार्टफोन के ब्लास्ट का कारण क्या था। जिस व्यक्ति के साथ यह घटना हुई उसका फोन सिर्फ एक महीने पुराना था। ऐसे में नथिंग फोन की क्वालिटी और सिक्योरिटी पैरामीटर्स पर बड़े सवाल उठ रहे हैं।
बता दें CMF Phone 1 को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पहली सेल में 3 घंटे में CMF Phone 1 की 100,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री होने का दावा भी किया था।
यह भी पढ़ें- 7 हजार रुपये से कम में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा वाला फोन, 5000 mAh बैटरी से लैस
सावधानी बरतना जरूरी
स्मार्टफोन ब्लास्ट से खुद की सेफ्टी रखना बहुत जरूरी है। अगर फोन की बैटरी में सूजन या पॉपिंग साउंड आ रही है तो समझ जाए कि स्मार्टफोन की बैटरी ब्लास्ट हो सकती है। इस स्थिति में फोन को अपने से दूर करें और धूप में न रखें। इसके अलावा आप फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर न लगाएं। ऐसा करने से फोन की बैटरी गर्म हो जाती है और ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।