Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Galaxy S25 सीरीज की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में! BigBasket ने कसी कमर, मिलेगा EMI ऑप्शन भी

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 12:04 PM (IST)

    Samsung Galaxy S25 सीरीज की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में होगी। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली बिगबास्केट की बिगबास्केट नाउ सर्विस के जरिये ऐसा पॉसिबल होगा। कल सीरीज के लिए पहली सेल लाइव होने जा रही है। बिगबास्केट ने EMI ऑप्शन भी देने की बात कही है। फिलहाल यह क्लियर नहीं हुआ है कि किन शहरों में यह सर्विस शुरू होगी।

    Hero Image
    बिगबास्केट महज 10 मिनट में डिलीवर करेगा गैलेक्सी S25 सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने पिछले महीने फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। नई सीरीज 7 फरवरी को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। पहली सेल की तारीख से पहले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Bigbasket जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज (Samsung Galaxy S25) खरीदने की सुविधा देगा। यानी सिर्फ 10 मिनट में ही सीरीज के फोन डिलीवर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैलेक्सी S25 सीरीज डिलीवर करेगा बिगबास्केट

    टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली बिगबास्केट की 'बिगबास्केट नाउ' सर्विस के जरिये ऐसा पॉसिबल होगा। क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म खरीदारों को 10 मिनट में सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज स्मार्टफोन डिलीवर करेगा। फिलहाल, यह क्लियर नहीं हुआ है कि किन शहरों में यह सर्विस शुरू होगी।

    यूजर्स को सैमसंग की नई गैलेक्सी S25 सीरीज स्मार्टफोन खरीदने की सुविधा देने के अलावा ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप खरीदारों को नौ महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी देगा, जो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके अपनी खरीदारी के लिए पेमेंट करेंगे।

    बैनर एडवर्टाइजमेंट में यह भी दिखाया गया है कि गैलेक्सी एस25 सीरीज 70,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। Samsung Galaxy S25 सीरीज में तीन फोन शामिल हैं, जो कि सैमसंग गैलेक्सी एस25, सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा हैं।

    Samsung Galaxy S25 प्राइस और वेरिएंट

    Galaxy S25 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 92,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है।

    वहीं, फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये होगी। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपये, 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 1,41,999 रुपये और 12GB+1TB वेरिएंट के लिए 1,65,999 रुपये है।

    कई प्लेटफॉर्म दे रहे सर्विस

    गौरतलब है कि बिगबास्केट ने पिछले साल सितंबर में जब एपल के iPhone 16 को लॉन्च किया था, तब इसके लिए 10 मिनट की डिलीवरी की सुविधा शुरू की थी। बता दें बिगबास्केट के अलावा कई दूसरे ऐप भी ऐसी सर्विस दे रहे हैं। ब्लिंकिट और जेप्टो ने भी iPhone 16 के लिए 10 मिनट की डिलीवरी की सुविधा दी थी।

    इसी तरह ब्लिंकिट ने पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए 10 मिनट की डिलीवरी की सुविधा दी थी। अब हाल ही में कंपनी ने भारत के चुनिंदा शहरों में नोकिया फोन और शाओमी स्मार्टफोन की 10 मिनट की डिलीवरी की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें- भारत में आधे इंटरनेट यूजर कर रहे हैं AI का इस्तेमाल, 30 प्रतिशत चीनी प्लेटफॉर्म DeepSeek पर कर चुके हैं स्विच