Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhai Dooj 2022 : 10000 रुपये से कम कीमत पर गिफ्ट करें ये धांसू स्मार्टफोन्स, खुशी से फूले नहीं समाएगी बहन

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 05:43 PM (IST)

    भाई दूज भारतीयों के लिए एक खास त्योहार है। भाई-बहन से जुड़ा ये त्योहार दोनों के बीच के रिश्ते और प्यार का प्रतीक है। आप भी अपनी बहन को खुश करने के लिए इस भाई दूज पर कुछ उपहार देना चाहते हैं तो ये स्मार्टफोन्स अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

    Hero Image
    Bhai Dooj 2022: best gift for your sisters and brothers

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज दुनिया भर के कई कोने में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। बहन अपने भाई को टीका करके आपस के रिश्ते को ज्यादा मजबूत कर रही हैं। ऐसे में भाइयों का भी फर्ज बनता है कि वो अपनी बहनों को तोहफा दें। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप परेशान न हो , क्योंकि हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन के ऑप्शन लाएं है, जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A03

    Samsung Galaxy A03 में आपको 6.5इंच का एचडी+ इन्फिनिटी वी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 720 x 1600 रेज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    इस फोन में कस्टमर्स को 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को आप अमेजन पर 8,049 रुपये में खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bhai Dooj पर गिफ्ट करें ये शानदार स्मार्टफोन, खुश हो जाएंगे आपके भाई-बहन, कीमत भी है बजट में

    Realme narzo 50i

    इस फोन को आप 6,399 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, LCD मल्टी-टच डिस्प्ले | 1600 X720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 400nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

    फोन में 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको 4P लेंस, 4x, डिजिटल ज़ूम पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, HDR, ब्यूटी, फ़िल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं । इसके अलावा इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और अल्ट्रा सेविंग मोड दिया है

    Redmi 10A

    इस फोन में यूजर्स को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1600x700 रेजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 2.0 तक गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड मिलती है।

    Redmi 10A में 10W फास्ट चार्जर और माइक्रो USB कनेक्टिविटी के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इस फोन को आप 8,299 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- जल्द ही Google Messages में दिखेंगे ये आइकन्स, कंपनी कर रही है नए डिजाइन की टेस्टिंग