Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BGMI मेकर क्राफ्टन ने लॉन्च किया ‘कुकी रन इंडिया’, गेमिंग एक्सपीरियंस होगा मजेदार

    BGMI मेकर क्राफ्टन ने भारत में ‘कुकी रन इंडिया’ गेम लॉन्च किया है। यह 11 दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर इंस्टॉल करने के लिए अवेलेबल होगा। गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसी मिठाइयों से मिलते-जुलते कैरेक्टर्स की पेशकश की गई है। क्राफ्टन अगले साल भी 3-4 नए गेम लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 04 Dec 2024 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    क्राफ्टन ने भारत में लॉन्च किया ‘कुकी रन इंडिया’

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BGMI मेकर Krafton India ने अपने गेमिंग पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। बीजीएमआई की पॉपुलैरिटी के बाद कंपनी गेमर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए ‘कुकी रन इंडिया’ गेम लेकर आई है। साथ ही क्राफ्टन ने 2025 के लिए अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी बताई है। कैजुअल रनर मोबाइल गेम कुकी रन इंडिया 11 दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने वाला है। गेम में क्या मिलेगा। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

    पब्लिक बीटा में आने से पहले ही गेम के 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कंपनी इस गेम को भारतीयों को ध्यान में रखते हुए लेकर आई है। इसमें ग्लोबली पॉपुलर ‘कुकी रन’ सीरीज के साथ-साथ लोकल और कल्चरल एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसी मिठाइयों से मिलते-जुलते कैरेक्टर्स की पेशकश की गई है। इसमें गेमिंग को मजेदार करने के लिए कुछ अनूठे एलिमेंट्स और लोकल इन-गेम इवेंट भी मिलते हैं।

    2025 में लॉन्च होंगे नए गेम

    Krafton India इंडिया के लिए 2024 शानदार रहा है। अगले साल 2025 में भी कंपनी 3-4 नए गेम लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस साल बीजीएमआई के सबसे पॉपुलर गेम बीजीएमआई ने 20 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड का आंकड़ा पार किया है। ईस्पोर्ट्स व्यूअरशिप में भी नए रिकॉर्ड बने हैं।

    कंपनी भारत में बुलेट ईको इंडिया गेम भी ऑफर करती है। इसके अलावा, कंपनी इस साल की शुरुआत में Garuda Saga गेम भी लेकर आई थी, जो भारतीय थीम पर बेस्ड है। इसमें गोली, बंदूक, बारूद या बम की बजाय धनुष-बाण का इस्तेमाल किया गया है। बता दें गेम को क्राफ्टन इंडिया ने देवसिस्टर्स के साथ मिलकर तैयार किया है।

    कुकीरन इंडिया के लिए प्री-रजिस्टर कैसे करें?

    • अपने स्मार्टफोन/iPhone पर गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर ओपन कर लें।
    • CookieRun India सर्च करें और ऑफिशियल होम पेज पर जाएं।
    • यहां प्री-ऑर्डर बटन दिखेगा, एपल यूजर्स के लिए। प्री-रजिस्टर बटन होगा। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए।
    • ऐसा करने के बाद आप गेम में प्री-रजिस्टर हो जाएंगे और लॉन्च होते ही यह आपके डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाएगा।
    • प्री-रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स को गेम में गिफ्ट के तौर पर नाइट कुकी और 200,000 कॉइन मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन, 4 Apple के और 5 Samsung, Xiaomi भी है लिस्ट में