Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Battlegrounds Mobile India ने टूर्नामेंट का किया ऐलान, जीतने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का इनाम

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 04:49 PM (IST)

    गेम निर्माता कंपनी Krafton ने अपने प्लेयर्स के लिए ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट Battlegrounds Mobile India Series 2021 का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। इस टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई से शुरू होगा।

    Hero Image
    Battlegrounds Mobile India गेम की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Battlegrounds Mobile India भारत का लोकप्रिय गेम है। इस मोबाइल गेम से अब तक 34 मिलियन यानी करीब 3.4 करोड़ यूजर्स जुड़ चुके हैं। अब गेम निर्माता कंपनी Krafton ने अपने प्लेयर्स के लिए ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट Battlegrounds Mobile India Series 2021 का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 3 माहीने तक चलेगा और विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 की रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Battlegrounds Mobile India Series 2021 टूर्नामेंट का शिड्यूल

    • इन-गेम क्वालिफायर 2 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा। इसमें से 1024 टीमों को सेलेक्ट किया जाएगा
    • इसके बाद ऑनलाइन क्वालिफायर की शुरुआत होगी, जो 17 अगस्त से 12 सितंबर तक चलेगा। इसमें 64 टीमों का चुनाव किया जाएगा
    • 16 सितंबर से 26 सितंबर तक क्वार्टर फाइनल राउंड चलेगा। इसमें 24 टीमों का चुना जाएगा
    • ये 24 टीमें सेमीफाइनल राउंड में एक-दूसरे के साथ मुकाबला करेंगी, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी और खत्म 2 अक्टूबर को होगा इसमें से 16 टीमों का चुनाव किया जाएगा
    • ये 16 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी
    • फाइनल राउंड 7 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा

    Battlegrounds Mobile India Series 2021 टूर्नामेंट ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 टूर्नामेंट के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्टर करने के लिए आपके पास बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अकाउंट होना चाहिए, जिसका लेवल प्लेटिनम या उससे ऊपर हो।

    Battlegrounds Mobile India Series 2021 टूर्नामेंट में इतना मिलेगा इनाम

    • Battlegrounds Mobile India Series 2021 टूर्नामेंट का पूल इनाम 1 करोड़ रुपये है
    • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा
    • दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 25 लाख रुपये का इनाम मिलेगा
    • तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10 लाख रुपये का इनम मिलेगा।
    • चौथा स्थान प्राप्त करने वाले को 3 लाख और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम मिलेगा

    बता दें कि भारत सरकार ने पिछले वर्ष पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना था कि 118 मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। इसलिए यह कदम उठाया गया।