Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6,000mAh बैटरी वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, कीमत 12,000 रुपये से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 08:30 AM (IST)

    आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप इन डिवाइस को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    सैमसंग गैलेक्सी एफ12 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने पुराने मोबाइल की बैटरी से परेशान हो गए हैं और आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 6,000mAh की बैटरी के साथ लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। आइए इन स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Smart 5

    कीमत : 7,199 रुपये

    Infinix Smart 5 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी  सिंगल चार्ज में 53 घंटे का बैकअप देती है। इसके साथ ही डिवाइस में MediTek Helio G25 प्रोसेसर और 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा उपलब्ध है।        

    Realme C12 

    कीमत : 7,999 रुपये

    Realme C12 में 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी।  

    Redmi 9 Power 

    कीमत : 10,499 रुपये

    रेडमी 9 पावर शानदार स्मार्टफोन में से एक है। Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस बजट स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है।  

    Samsung Galaxy F12

    कीमत : 10,999 रुपये 

    सैमसंग का Galaxy F12 लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

    Poco M3 

    कीमत : 11,999 रुपये 

    Poco M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच FHD+ प्लस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को पोको एम3 में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है।

    नोट : 6,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner