Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Smartphones Under 30000: मिड रेंज में दमदार परफॉर्मेंस और लंबा बैटरी बैकअप, सब कुछ ऑफर करते हैं ये स्मार्टफोन

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 06:55 PM (IST)

    Smartphones Under 30000 अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है और कोई शानदार स्पेक्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। जो 30000 रुपये की रेंज में दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेश किए जाते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Best Smartphones Under 30000 जाने किसे खरीदना फायदे की डील

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मिड रेंज में कोई तगड़े स्पेक्स वाला फोन तलाश रहे हैं। लेकिन कन्फ्यूजन के चक्कर में समझ नहीं आ रहा है कि किसे लिया जाए तो हम यहां 30 हजार रुपये के बजट में आने वाले कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं। जिनमें परफॉर्मेंस से लेकर लंबी बैटरी लाइफ तक सब कुछ ऑफर किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Smartphones Under 30000

    • Realme 12 Pro
    • Motorola Edge 40 Neo
    • POCO X6 Pro
    • Honor 90 
    • POCO F5

    Realme 12 Pro

    Realme का यह फोन ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। जिन्हें मिड रेंज में फोन चाहिए। इस फोन में पावर के लिए बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले दी जाती है। अच्छी बात है कि इसमें सारे बुनियादी स्पेक्स ऑफर किए जाते हैं। इसकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। 

    • डिस्प्ले: 6.7 इंच FHD+, AMOLED 120 Hz रिफ्रेश रेट
    • प्रोसेसर: Snapdragon 6 Gen 1
    • बैटरी: 5000 mAh
    • बैक कैमरा: 50MP+8 MP+32 MP
    • सेल्फी कैमरा: 16 MP

    Motorola Edge 40 Neo

    मोटोरोला का यह फोन Caneel Bay, Black Beauty, Soothing Sea और Peach Fuzz कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसमें 12GB के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है।

    • डिस्प्ले: 6.55 इंच FHD+, P-OLED 144 Hz रिफ्रेश रेट
    • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7030
    • बैटरी: 5000 mAh
    • बैक कैमरा: 50MP+13MP
    • सेल्फी कैमरा: 32MP

    POCO X6 Pro

    इस फोन में 4nm तकनीक पर काम करने वाला पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन उन लोगों के लिए सही साबित होगा जिन्हें 30,000 हजार की रेंज में बढ़िया परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना हो। 

    • डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLED 120 Hz रेट
    • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8300 Ultra
    • बैटरी: 5000 mAh
    • बैक कैमरा: 64MP+8MP+2MP
    • सेल्फी कैमरा: 16 MP

    Honor 90

    यह फोन डायमंड सिल्वर, Emerald Green, और मिड नाइट ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। इसमें 12GB+512GB और 8GB+256GB स्टोरेज दी जाती है।

    • डिस्प्ले: 6.7 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
    • प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 1
    • बैटरी: 5000 mAh
    • बैक कैमरा: 200MP+12MP+2 MP
    • सेल्फी कैमरा: 50MP

    POCO F5

    POCO F5 स्मार्टफोन भी अंडर 30K बढ़िया स्मार्टफोन है। इसमें 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 29,999 रुपये फ्लिपकार्ट पर है।

    • डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLED 120Hz
    • प्रोसेसर: Snapdragon 7 Plus Gen 2
    • बैटरी: 5000 mAh
    • बैक कैमरा: 64MP+8MP+2MP
    • सेल्फी: 16MP

    ये भी पढ़ें- Articles on X: एलन मस्क ने लॉन्च किया Articles फीचर, जानिए X पर कैसे लिख पाएंगे लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट