Move to Jagran APP

ये हैं बेस्ट AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स, कीमत 20,000 रुपये से कम

AMOLED डिस्प्ले के LCD पर कई फायदे हैं जिनमें बेहतर देखने का अनुभव कम बिजली की खपत बेहतर इमेज क्वालिटी और बहुत कुछ शामिल है। यहां हम उन बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार कि है जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं और जिनकी कीमत 20000 रुपये से कम है।

By Mohini KediaEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 07:10 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 10:04 AM (IST)
ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क| अगर आप 20,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो मार्केट में पहले से ही काफी सारे ऑप्शन हैं, जिनमें से आप अपने लिए बेहतर फोन चुन सकते हैं। लेकिन, अगर आप एक ऐसा ऑप्शन ढूंढ रहें है जो एक अच्छे डिस्प्ले के साथ आते हैं तो आपको एलसीडी के साथ आने वाले फोन के बजाय AMOLED डिस्प्ले ऑफर करते है। AMOLED डिस्प्ले के LCD पर कई फायदे हैं जिनमें बेहतर देखने का अनुभव, कम बिजली की खपत, बेहतर इमेज क्वालिटी और बहुत कुछ शामिल है। यहां हम उन बेहतरीन स्मार्टफोन्स की  लिस्ट तैयार कि है जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं और जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।

loksabha election banner
  • Samsung Galaxy M51 के 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 420 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस में डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।
  • Vivo Y73 वर्तमान में एकमात्र 8GB रैम / 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 19,990 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 6.44-इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी कैमरा को एडजस्ट करने के लिए नॉच दिया गया है।
  • Realme X7 5G के 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.55-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले शीर्ष पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है और डीसीआई-पी3 वाइड कलर सरगम के 100 प्रतिशत कवरेज के साथ 1,200 निट्स की चोटी की चमक समेटे हुए है।
  • Redmi Note 10 Pro Max के 6GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की 19,999 रुपये और 8GB रैम/128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 100 प्रतिशत DCI-P3 वाइड कलर सरगम, HDR-10 सपोर्ट और TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। डिस्प्ले को ऊपर की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से प्रोटेक्ट किया गया है।

  • Oppo F19s की कीमत 19,990 रुपये है। यह ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस में 6.43 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ है। डिस्प्ले में 409ppi पिक्सल डेंसिटी और 800nits की पीक ब्राइटनेस है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.