Best mobile phones under 15000: ये हैं 15 हजार के बेस्ट स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट
बाजार में 15000 रुपये से कम कीमत के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। Realme Redmi और Vivo जैसे ब्रांड्स ने हाल ही में भारत में अपना बजट पेश किया है। ये सभी किफायती फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। आइये यहां इन स्मार्टफोन की लिस्ट देखते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कुछ महीनों में, स्मार्टफोन कंपनियों ने अपना ध्यान मिड-रेंज सेगमेंट की ओर कर दिया है, क्योंकि फोन की मैन्यूफेक्चरिंग पहले की तुलना में अधिक महंगे हो गए हैं। स्मार्टफोन की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनियां एंट्री-लेवल सेगमेंट में समय-समय पर 15,000 रुपये से कम कीमत में फोन लॉन्च करती रहती हैं। Realme, Redmi, और Vivo जैसे ब्रांड्स ने हाल ही में भारत में अपने बजट की पेशकश की । आइये इन फोन्स के बारे में जानते हैं
- वीवो T1 44W( Vivo T1 44W)
वीवो T1 44W ब्रांड की लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे आप खरीद सकते हैं। Vivo T1 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 5000mAh की बैटरी को लगभग 28 मिनट में आधा चार्ज कर सकता है। वीवो T1 44W के अन्य स्पेसिफिकेशंस में 6.44-इंच का फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128GB की इंटरनल स्टोरेज, 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। वीवो T1 44W की कीमत 14,499 रुपये से शुरू होती है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
- रियलमी C35 ( Realme C35)
रियलमी की C-सीरीज में कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन हैं, जो आपको बाज़ार में 15,000 रुपये से कम में मिल सकते हैं। यही एक कारण है कि रियलमी ने C-सीरीज के फोन लॉन्च करना जारी रखा है, हालांकि यह एक प्रीमियम फोन ब्रांड बनने की राह पर है। अगर आप अपने फोन में बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और आकर्षक डिजाइन चाहते हैं तो हाल ही में लॉन्च किया गया Realme C35 एक अच्छा विकल्प है। रियलमी C35 में 6.6 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले है, जिसके ऊपर एक नॉच है। इस नॉच के अंदर 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि पीछे की तरफ आपको 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Realme C35 के बेस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन Realme के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
- ओप्पो K10 (Oppo K10)
ओप्पो ने मार्च में भारत में अपना पहला K-सीरीज फोन K10 लॉन्च किया था। जहां कंपनी इस सप्ताह के अंत में इस फोन का 5G वर्जन लॉन्च करने जा रही है, वहीं K10 उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिनके लिए फोन का डिजाइन और कैमरे बहुत जरूरी हैं। ओप्पो K10 उसी रेनो ग्लो डिजाइन का उपयोग करता है, जो आप प्रीमियम रेनो-सीरीज़ के फोन पर देखते हैं। इसके अलावा, ओप्पो K10 एक 50-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आता है. इसमें एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि Oppo K10 की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है और इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।