Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 हजार रुपये है बजट तो खरीद डालिये ये 5 जबरदस्त गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 10:00 PM (IST)

    Best Gaming Phone Under 30Kअगर आप एक तगड़ा बजट में गेमिंग फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ये Gaming Mobiles बेहतर रेजोल्यूशन र ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेहतरीन गेमिंग फोन जो 30 हजार से कम की बजट में आते हैं।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मार्केट में तरह-तरह के फोन आ रहे हैं, जिनमें लेटेस्ट फीचर मिलते हैं। वहीं आज कल बाजार में गेमिंग फोन की डिमांड काफी बढ़ रही है। कई गेम जैसे Call of Duty, Free Fire, Coin Master हाई ग्राफिकल और इंटेंसिव के साथ पावरफुल बैटरी कैपेसिटी और इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की मांग करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये Gaming Mobiles बेहतर रेजोल्यूशन, रैम, मेमोरी और डिस्प्ले के साथ आ रहे हैं। इस लिस्ट में भारत के 2023 के कुछ बेहतरीन गेमिंग फोन बताने वाले हैं जो 30 हजार से कम की बजट में आते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 5G

    OnePlus Nord 3 5G 6.7 इंच के पंच-होल डिस्प्ले के साथ 2412 x 1080 पिक्सल के FHD+ रेजोलुशन के साथ आता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला एक फ्लूइड AMOLED पैनल है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है।

    स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी लेंस के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। मुख्य लेंस में OIS सपोर्ट है। इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    Realme 11 Pro Plus

    फीचर्स की बात करें तो Realme 11 प्रो+ में 200MP कैमरा और 120Hz के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। Realme 11 Pro+ 5G में 120Hz डिस्प्ले के साथ कर्व्ड 6.7-इंच FHD+ 10-बिट स्क्रीन है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ प्रीमियम वीगन लेदर और 3डी वोवन टेक्सचर है।

    Realme 11 Pro Plus 5G मॉडल में 200MP का Samsung ISOCELL HP3 SuperOIS प्राइमरी सेंसर है। गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए यह हाइपरइंजिन के साथ आता है। Pro+ 5G ट्रिपल-डिजिट 100W चार्जिंग के साथ आता है।

    Samsung Galaxy F54 5G

    Samsung Galaxy F54 5G 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।इसके अलावा, स्मार्टफोन की बैटरी 25W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। कैमरे की बात करें तो Galaxy F54 5G 108 MP (OIS) नो शेक कैमरा फीचर के साथ लाया गया है। ये फोन गेमिंग के लिए तगड़ा फोन है।

    Nothing Phone 1

    Nothing Phone 1 में 6.55 इंच का फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है। othing Phone (1) स्मार्टफोन में 6 nm TSMC प्रोसेस्ड Qualcomm SnapdragonTM 778G+ चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। Nothing phone (1) में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

    फोन के बैक में एक 50MP प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर दिया गया है, जो कि OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 33W वॉयर्ड चार्ज सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन को 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    Infinix GT 10 Pro

    Infinix GT 10 Pro को 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। Infinix GT 10 Pro एक गेमिंग फोन है, कंपनी ने फोन को MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ पेश किया है। Infinix GT 10 Pro को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।

    फोन में यूजर्स को 8GB वर्चुअल रैम का भी सुविधा मिलती है। Infinix GT 10 Pro को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Infinix GT 10 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है।