Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली से भी तेज चार्जिंग स्पीड के साथ आते हैं ये 5 बजट स्मार्टफोन, मात्र 25 मिनट में हो जाते हैं फुल चार्ज

    Fast Charging Mobile Phones (Aug 2023) फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज किया जा सकता है। अगर आप भी चार्जिंग के लिए डिवाइस में बहुत अधिक समय नहीं देना चाहते तो इन स्मार्टफोन की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा देखने को मिलती है। चलिए डिटेल से जानते हैं।

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 26 Aug 2023 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सारा दिन होता है ऐसे में कुछ यूजर्स काम के बीच में बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करना एक आफत समझते हैं। ऐसे ही यूजर्स की परेशानी को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां मिनटों में चार्ज होने वाले स्मार्टफोन को ला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज किया जा सकता है। अगर आप भी चार्जिंग के लिए डिवाइस में बहुत अधिक समय नहीं देना चाहते तो इन स्मार्टफोन की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 108-मेगापिक्सल सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसे 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है।

    Infinix GT 10 Pro

    इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन का लुक Nothing Phone (2) के लुक जैसा है। कंपनी का नया डिवाइस एक गेमिंग फोन है। खास बात ये है कि इनफिनिक्स ने अपने इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है। Infinix GT 10 Pro को 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले है।

    कंपनी ने फोन को MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ पेश किया है। Infinix GT 10 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। Infinix GT 10 Pro को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

    Realme 11 Pro

    Realme 11 प्रो+ में 200MP कैमरा और 120Hz के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। Realme 11 Pro 5G में 120Hz डिस्प्ले के साथ कर्व्ड 6.7-इंच FHD+ 10-बिट स्क्रीन है। फोन में 67W चार्जिंग स्पीड के साथ 5,000mAh की बैटरी है। 11 प्रो 5G में 100MP OIS प्राइमरी लेंस है। रियलमी 11 प्रो 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।

    Tecno Pova 5 Pro

    लेटेस्ट Tecno POva 5 स्मार्टफोन को कंपनी ने Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। Pova 5 Pro में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है। Pova 5 series को कंपनी ने 6.78-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया है।

    Tecno Pova 5 को कंपनी ने 6,000mAh और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ पेश किया है। टेक्नो ने Tecno Pova 5 को भारतीय ग्राहकों के लिए 11,999 रुपये में लॉन्च किया है।

    OnePlus 11R 5G

    फोन में 5000 mAh की बैटरी के लिए 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। OnePlus 11R 5G में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। कंपनी ने अपने इस नए फोन में Hasselblad कंपनी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया है।

    इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 48 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन में 100 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है। कंपनी के अनुसार फोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।