Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2023 : ये हैं इस साल के 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, लंबी बैटरी के साथ मिलता है तगड़ा प्रोसेसर

    Year Ender 2023 आज हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन लेकर आए हैं। हमारी इस लिस्ट में आईफोन सैमसंग और गूगल पिक्सल के कई दमदार स्मार्टफोन शामिल हैं। DXOMARK रेटिंग में इन स्मार्टफोन को रेटिंग दी गई है। आप इन स्मार्टफोन से शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। लिस्ट स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त कैमरा और प्रेमोईउम डिजाइन देखने को मिलता है।

    By Anand Pandey Edited By: Anand Pandey Updated: Fri, 15 Dec 2023 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    आज हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन लेकर आए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे कैमरा फोन टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे मार्केट में नए स्मार्टफोन पेश हो रहे हैं। फोन अभी भी DSLRs या मिररलेस कैमरों को मात नहीं दे सकते हैं, लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे फोन हैं जिनसे आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरा खरीदना काफी महंगा है लेकिन आज हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन (Best Camera Smartphone in 2023) लेकर आए हैं। हमारी इस लिस्ट में आईफोन, सैमसंग और गूगल पिक्सल के कई दमदार स्मार्टफोन शामिल हैं। DXOMARK रेटिंग में इन स्मार्टफोन को रेटिंग दी गई है।

    Samsung Galaxy S23 Ultra

    • 200MP कैमरा सेंसर
    • 50MP रॉ कैप्चर ऐप
    • गैलेक्सी के लिए नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
    • एस पेन के साथ खूबसूरत बड़ी स्क्रीन
    • 256GB, 512GB, 1TB स्टोरेज ऑप्शन
    • दोनों कैमरों का इस्तेमाल करके 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

    Apple iPhone 15 Pro Max

    • हैंडसेट में 48MP का प्राइमरी कैमरा है इसके अलावा 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है।
    • iPhone 15 Pro Max में 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है।
    • सामने की ओर, डायनेमिक आइलैंड के भीतर एक 12MP का सेल्फी कैमरा है।
    • कोई भी रियर और सेल्फी दोनों कैमरों का उपयोग करके 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

    Google Pixel 8 Pro

    • Google Pixel 8 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा है जो डुअल-पिक्सेल PDAF, मल्टी-ज़ोन लेजर को सपोर्ट करता है।
    • इसमें 48MP टेलीफोटो सेंसर है जो 5x जूम तक जाता है।
    • स्मार्टफोन का कैमरा पिक्सेलेशन और धुंधलापन को दूर करने के लिए एआई का इस्तेमाल करके लंबी दूरी के शॉट्स को बेहतर बनाता है।
    • प्राइमरी और टेलीफोटो कैमरों के साथ, Pixel 8 Pro में 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है।
    • सामने की ओर, एक 10.5MP का सेल्फी कैमरा Pixel 8 Pro के सेंटर पंच-होल के ठीक अंदर दिया गया है।

    OPPO Find X6 Pro

    • OPPO Find X6 Pro में 1 इंच का IMX989 50MP का प्राइमरी कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है।
    • फाइंड एक्स6 प्रो के प्राइमरी कैमरे में 2.8x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला OIS-बेस्ड 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है।
    • स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है।
    • फ्रंट पंच-होल कटआउट के अंदर एक 32MP कैमरा दिया गया है।
    • फोन फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K 60FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

    Google Pixel 7 Pro

    • स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा है जो डुअल-पिक्सेल PDAF, लेजर AF और OIS को सपोर्ट करता है।
    • 48MP टेलीफोटो लेंस ज़ूम शॉट्स कैप्चर करने का ख्याल रखता है जो ऑप्टिकली 5x तक जा सकता है।
    • Pixel 8 Pro में 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी है जिसमें 126 डिग्री का व्यू फील्ड है।
    • स्मार्टफोन में 10.8MP सेल्फी कैमरा है जो Pixel 7 Pro पर मौजूद बाकी कैमरों की तरह ही 4K 60FPS तक वीडियो शूट कर सकता है।