Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2022: घंटों इस्तेमाल के बाद भी खत्म नहीं होती बैटरी, कम बजट में रही इन स्मार्टफोन की धूम

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 11:22 AM (IST)

    भारत में इस साल कई फोन लॉन्च हुए जिनमें यूनिक डिजाइन और कई अलग फीचर्स पेश किए गए। आज हम 2022 के ऐसे स्मार्टफोन्स की बात करेंगे जो बेहतरीन बैटरी के साथ आते हैं। इसमें Samsung Vivo Realme और Xiaomi जैसे ब्रांड्स शामिल है।

    Hero Image
    Battery smartphone of 2022 include brands, know the details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2022 टेक्नोलॉजी की दृष्टि से काफी बेहतरीन साल रहा है। 5G के लॉन्च के साथ जहां कंपनियां ने कई 5G फोन को लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने कई ऐसे फोन्स भी पेश किए है, जो बेहतर बैटरी के साथ आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बजट में आते हैं और उनमें हाई-एंड बैटरी दी जाती है। इस लिस्ट में Samsung , Vivo, Realme, Xiaomi और IQOO शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F13

    ये इस लिस्ट का पहला फोन है, जिसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको6.60-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 401PPI के पिक्सेल डेंसिटी और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F13 में एक ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 850 प्रोसेसर है जिसमें 4GB रैम का सुविधा है। जहां तक कैमरों का सवाल है, इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के डिस्प्ले में कुछ यूजर्स को रही है समस्या, लोगों ने की शिकायत

    Vivo T1 स्मार्टफोन

    Vivo T1 में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा मिलती है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है । वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन कैमरा 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का एक और कैमरा दिया गया है।

    Xiaomi Mi Note 10

    Redmi Note 10 में आपको 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर के साथ आता है,जिसमें आपको 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। किफायती स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Redmi के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। मोबाइल फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP मेन कैमरा दिया गया है।

    iQOO Z6 4G

    iQOO Z6 4G स्मार्टफोन भी इस लिस्ट का हिस्सा है, जिसमें 5,000mAh की बैटरी है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है। iQOO स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है।

    Realme Narzo 50A Prime

    इसमें 5,000 mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर एक दिन तक चल सकती है।इस बैटरी में 18W फ्लैश चार्जिंग है। इसमें आपको 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। इसके अलावा Realme Narzo 50A Prime में 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2408x1080 पिक्सल है। Realme Narzo 50A Prime डिवाइस पर 50MP का ट्रिपल AI रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें-जल्द लॉन्च होगी Redmi की ये स्मार्टफोन सीरीज, नए साल के उपहार के तौर पर करेगी आगाज

    comedy show banner