Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Under 15k: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी पावरफुल

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 02:00 PM (IST)

    15000 हजार रुपये से कम में कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000 mAh के जंबो बैटरी पैक के साथ आते हैं। इनमें कैमरा भी अच्छी क्वालिटी का दिया जाता है। साथ में कीमत के लिहाज से स्पेसिफिकेशन भी अच्छे-खासे ऑफर किए गए हैं। इस लिस्ट में वीवो आईकू और मोटोरोला के स्मार्टफोन शामिल हैं।

    Hero Image
    कम कीमत में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम कीमत में अच्छी खूबियों वाला फोन खरीदना एक मुश्किल काम है। अगर आपका बजट कम है और 6000mAh बैटरी वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ-साथ कैमरा भी अच्छी क्वालिटी का मिलता है। इनमें वीवो, आईकू और मोटोरोला के फोन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T3x 5G

    वीवो का यह बजट स्मार्टफोन कम कीमत में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में आता है।

    • 4GB/128GB-13,499 रुपये
    • 6GB/128GB- 14,999 रुपये
    • 8GB/128GB- 16,499 रुपये

    iQOO Z9x

    iQOO Z9x में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। इसमें 2MP बोकेह और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टॉर्नाडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर में आता है। इसकी कीमत भी 15,000 रुपये से कम है। 4GB+128GB को 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये कंपनी की साइट पर लिस्टेड है।

    Moto G64

    मोटो जी64 में 6,000mAh की बैटरी है जो 30W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बजट फोन कम कीमत में अच्छे-खासे स्पेक्स ऑफर करता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि फ्लिपकार्ट पर इसका 256जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये में लिस्टेड है। इसे तीन कलर आइस लिलैक, मिंट ग्रीन और पर्ल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

    स्पेक्स Vivo T3x 5G
    iQOO Z9x
    Moto G64
    डिस्प्ले 6.72 इंच IPS LCD, 120Hz, 1000 nits ब्राइटनेस 6.72 इंच IPS LCD, 120Hz, 1000 nits ब्राइटनेस 6.5 इंच IPS LCD
    प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 1 Snapdragon 6 Gen 1 Mediatek Dimensity 7025
    कैमरा  50MP+2MP 50MP+2MP  50MP+8MP
    बैटरी 6000mAh, 44W 6000mAh, 44W 6000mAh, 30W
    शुरुआती कीमत 13,499 रुपये 12,999 रुपये 14,999 रुपये

    ये भी पढ़ें- Vivo V40 vs Vivo T3 Ultra: परफॉर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले में कौन-सा फोन बेस्ट, किसे खरीदना सही डील