Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT vs Gemini vs Claude: डेली यूज में आपके लिए कौन-सा AI मॉडल रहेगा बेस्ट

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:00 PM (IST)

    Best AI Model चैटजीपीटी जेमिनी मेटा AI ग्रोक जैसे अनेक AI टूल्स लोग अब खूब प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन किस काम के लिए कौन सा टूल सबसे उपयोगी है यह सवाल स्वाभाविक है। कुछ ऐसे ही लोकप्रिय AI टूल्स की खूबियों और उनकी उपयोगिता के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    ChatGPT vs Gemini vs Claude: आपके लिए कौन है सबसे बेस्ट

    ब्रह्मानंद मिश्रा, नई दिल्ली। कुछ नया जानने-समझने के लिए निस्संदेह आज AI एक बेहतर जरिया है। जिस तरह नेविगेशन एप से लेकर स्पैम फिल्टर तक, स्मार्ट होम डिवाइसेज से लेकर कस्टमर सर्विस ऑटोमेशन तक केवल AI की ही चर्चा हो रही है, उससे AI टूल्स को लेकर लोगों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। AI फाइनेंस, रिटेल, मैनुफैक्चरिंग, एजुकेशन, डाटा एनालिसिस, वर्कफ्लो सब कुछ तेजी से बदल रहा है। यह समस्या का समाधान ही नहीं दे रहा है, बल्कि अब निर्णय लेने में भी सहायक बन रहा है। लेकिन, सवाल है कि चैटजीपीटी, क्लाउड, जेमिनी, पर्प्लेक्सिटी, कोपायलट जैसे बेशुमार विकल्पों में से अपने लिए बेहतर कौन सा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समझना होगा AI प्रोडक्टिविटी टूल्स को यह एक तरह का सॉफ्टवेयर ही है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए यूजर को अलग-अलग कार्यों में मदद करता है। यह वर्ड प्रोसेसिंग एप में ऑटो-कंप्लीट फीचर भी हो सकता है या फिर चैटजीपीटी या क्लाउड की तरह के जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म भी। इससे राइटिंग, कंटेंट क्रिएशन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन, शिड्यूलिंग जैसे अनेक तरह के कार्य किए जा सकते हैं। काम कुछ भी हो, उद्देश्य एक ही है कम मेहनत में बेहतर आउटपुट लेना।

    कैसे चुनें बेहतर AI टूल

    इसे कार टेस्ट ड्राइविंग की तरह देख सकते हैं, जैसे कार का हाइवे पर परफार्मेंस कैसा है, पार्किंग में कितनी सहजता है, स्टीरियो का फंक्शन और सीट कितनी आरामदायक है आदि। इसी तरह AI मॉडल की खूबियों को मुख्य रूप से तीन स्तरों पर जांच सकते हैं- काम की जटिलता, समय की संवेदनशीलता और काम करने में सहजता।

    इसका एक आसान उपाय है कि आप एक ही प्राम्प्ट को अलग-अलग AI चैटबॉट में टाइप करें और फिर तुलना करें कि कौन-सा माडल सबसे सही और सटीक प्रतिक्रिया दे रहा है। अक्सर आसान चैट के लिए फ्री मॉडल्स बेहतर हो सकते हैं। वहीं एडवांस मॉडल प्रोसेसिंग में थोड़ा समय ले सकते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट अपेक्षाकृत बेहतर होता है।

    अगर आपको स्पोर्ट्स कार या पिकअप ट्रक में से चुनना हो तो मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों की ही अलग-अलग कार्यों में उपयोगिता है। इसी तरह हर AI टूल की उपयोगिता है, अपने कार्य के तरीके और जरूरत के हिसाब से आप बेहतर टूल देख सकते हैं।

    चैट के लिए बेहतर मॉडल

    चैटजीपीटी 4ओ, जेमिनी फ्लैश2.5 और क्लाउड सानेट अपेक्षाकृत तीव्र और स्मार्ट AI टूल माने जाते हैं। फ्री होने के कारण इनका व्यापक प्रयोग भी होता है। इनका आमतौर पर मार्केट, कंपिटेटिव एनालिसिस, फाइनेंस, फोरकास्टिंग, कंटेंट क्रिएशन और एडिटिंग के लिए बेहतर प्रयोग किया जा सकता है।

    काम के लिए उपयोगी AI टूल्स

    चैटजीपीटी, जेमिनी और क्लाउड तीनों में ही गलतियों की आशंका पहले से काफी कम हुई है। हालांकि, फिर भी हैलुसिनेशन की आशंका पूरी तरह खारिज नहीं की जा सकती। इनका प्रयोग कोडिंग, लॉजिक और कठिन प्रश्नों के समाधान के लिए किया जा सकता है।

    चैटजीपीटी : इसका जीपीटी 4ओ मॉडल किसी विषय की प्रासंगिकता समझने के साथ उच्च गुणवत्ता का कंटेंट जेनरेट करता है। एडिटिंग, राइटिंग और टास्क ओरिएंटेड प्रॉब्लम साल्विंग में इसका प्रदर्शन बेहतर है।

    गूगल जेमिनी : मल्टीमॉडल क्षमताओं के कारण सबसे अलग है। गूगल के व्यापक इकोसिस्टम के चलते रियल टाइम में यह सटीक जानकारी देता है। साथ ही टेक्स्ट, कोड, इमेज और अन्य डेटा फार्मेट में इसका प्रदर्शन बेहतर है।

    एंथ्रोपिक का क्लाउड : मजबूत सुरक्षा को बरकरार रखते हुए यह मॉडल रीजनिंग, एथिकल डिसीजन मेकिंग आदि में विचारशील प्रतिक्रियाएं जेनरेट करता है।

    अलग-अलग कार्यों में उपयोगी AI टूल्स

    माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट : यह वर्ड, एक्सेल, टीम्स में प्रोफेशनल कार्यों के लिए बहुत उपयोगी है। इससे डाक्यूमेंट ड्राफ्टिंग, स्प्रेडशीट में डेटा एनालिसिस जैसे कार्य किए जा सकते हैं।

    पर्प्लेक्सिटी : AI सर्च इंजन के तौर पर यह एक्यूरेट, वेब से रियल टाइम में प्रतिक्रिया देने में बेहतर है। यह रिसर्च, फैक्ट चेकिंग के साथ विश्वसनीय स्रोतों की जानकारी के साथ समरी

    जेनरेट करता है।

    ग्रोक : यह एक्स के साथ एकीकृत है। यह मजेदार, कभी-कभी व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएं देता है। यह अभी भी विकास के चरण में है। इसका पर्सनलाइज्ड चैटबाट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।

    मेटा AI : फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर यह कैजुअल AI सपोर्ट देता है। इससे आप किसी विषय पर जानकारी, सुझाव, कैप्शन या प्रतिक्रिया तैयार कर सकते हैं। यह सबसे

    यूजर फ्रैंडली AI असिस्टेंट है।

    नोट:आप किसी भी AI टूल का प्रयोग करें, लेकिन ध्यान रखें AI की संभावित गलतियों या हैलुसिनेशन को लेकर हमेशा सतर्क रहना आवश्यक है।

    यह भी पढ़ें- OpenAI ने GPT-5 के लॉन्च से पहले पेश किए दो नए ओपन मॉडल, जानें GPT OSS 120B और 20B की खूबियां