Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio, Airtel और Vi के शानदार पोस्टपेड प्लान, घर से काम करने के लिए हैं एकदम बेस्ट

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 07 May 2021 08:09 AM (IST)

    आप घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं और अपने लिए बेस्ट पोस्टपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम यहां आपको Jio Airtel और Vi के पोस्टपेड प्लान के बारे में बताएंगे जिनमें आपको हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ फ्री-कॉलिंग और ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।

    Hero Image
    टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और Vi की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोग अपने घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं। अगर आप घर से काम कर रहे हैं और अपने लिए अच्छे प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के चुनिंदा पोस्टपेड प्लान लेकर आए हैं। इनमें आपको हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ फ्री-कॉलिंग और ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का 799 रुपये वाला प्लान

    जियो के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 150GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें 200GB डेटा रोल-ओवर और फ्री-कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को प्लान के साथ अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इस प्लान की खासियत है कि इसके तहत दो सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। 

    Airtel का 749 रुपये वाला प्लान   

    उपभोक्ताओं को एयरटेल के इस प्लान में 125GB डेटा के साथ प्रतिदिन 100SMS और 200GB डेटा रोल-ओवर की सुविधा मिलेगी। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।  

    Vi का 699 रुपये वाला प्लान

    यूजर्स घर से काम करने के लिए वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान का उपयोग कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत 699 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, लेकिन डेटा रोल-ओवर की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसके अलावा प्लान में प्रतिदिन 100SMS दिए जाएंगे।

    Jio और itel लॉन्च कर सकते हैं सस्ता स्मार्टफोन

    आपको बता दें कि जियो ने हाल ही में itel के साथ साझेदारी की थी। अब खबर है कि दोनों कंपनियां मिलकर सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती हैं। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस अगामी डिवाइस को उन ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा, जो फीचर से स्मार्टफोन की तरफ शिफ्ट होना चाहते हैं। इस डिवाइस की कीमत 7,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है।

    comedy show banner
    comedy show banner