Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG के बाद Battleground Mobile India गेम भी हो सकता है बैन, जानिए क्या रही वजह

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 07:31 AM (IST)

    Battleground Mobile India की तरफ से अभी तक गेम की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। Krafton की तरफ से गेमर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को ओपन कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि गेम को 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    यह PUBG मोबाइल की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG गेम को पिछले साल प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद PUBG गेम की निर्माता कंपनी Krafton ने खासतौर पर भारत के लिए अलग गेम को रोलआउट करने का निर्णय लिया है। यह PUBG Mobile का नया अवतार हैं, जिसे Battleground Mobile India के नाम से जाना जाएगा। Krafton कंपनी को उम्मीद है कि वो भारत में दोबारा से वापसी करने में कामयाब होगी। हालांकि PUBG गेम की वापसी को झटका लग सकता है, क्योंकि सांसद ने गेम को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है। यूनियन मिनिस्टर और मौजूदा अरूणाचल प्रदेश के एमएलए Ninong Ering ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर PUBG के नये अवतार Battleground Mobile India को बैन करने की मांग की है। उनके मुताबिक अपकमिंग गेम Battleground Mobile India गेम पुराने PUBG गेम का नया वर्जन हैं, जिसे री-लॉन्च किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Battlegrounds Mobile India को बैन करने की मांग 

    Ering ने आरोप लगाया है कि Krafton India ने Tencent के ही कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो कि एक चाइनीज टेक्नोलॉजी फर्म है। यह चीनी कंपनी PUBG Mobile India की लीडिंग कंपनी है। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि Google Play Store की लिस्टिंग में Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile से जिक्र किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि Krafton की तरफ से घरेलू गेमिंग फर्म Nodwin में करीब 22.4 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया गया है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है। 

    गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू 

    Battleground Mobile India की तरफ से अभी तक गेम की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। Krafton की तरफ से गेमर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को ओपन कर दिया गया है। गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को 18 मई को ओपन कर दिया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि गेम को 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है।