Domino's से ऑनलाइन Pizza ऑर्डर करन वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर! लोगों के क्रेडिट कार्ड समेत ये अहम डेटा हुआ चोरी

साइबर सिक्योरिटी फर्म Hudson Rock के सिक्योरिटी रिसर्चर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Alon Gal के मुताबिक हैकर्स का दावा है कि हैकर्स की तरफ से Dominos India का 13TB डेटा चोरी किया है। इस जानकारी को हैकर्स डार्क वेब पर 4 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं।