Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Domino's से ऑनलाइन Pizza ऑर्डर करन वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर! लोगों के क्रेडिट कार्ड समेत ये अहम डेटा हुआ चोरी

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 05:33 PM (IST)

    साइबर सिक्योरिटी फर्म Hudson Rock के सिक्योरिटी रिसर्चर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Alon Gal के मुताबिक हैकर्स का दावा है कि हैकर्स की तरफ से Dominos India का 13TB डेटा चोरी किया है। इस जानकारी को हैकर्स डार्क वेब पर 4 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं।

    Hero Image
    यह Dominos की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Domino's Pizza India से ऑनलाइन Pizza ऑर्डर करने वालों के लिए बुरी खबर है। दरअसल अमेरिकन मल्टीनेशनल पिज्जा रेस्टोरेंट चेन को हाल ही में हैकर्स ने निशाना बनाया है, जहां से भारतीय ग्राहकों का बड़े पैमाने पर डेटा चोरी किया गया है, जो ऑनलाइन पिज्जा आर्डर करते थे। इसमें करीब 10 लाख लोगों की क्रेडिट कार्ड डिटेल शामिल है। साथ ही 18 लोगों की अन्य पर्सनल जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, घर का एड्रेस, पेमेंट मोड और मेल आईडी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है डेटा 

    साइबर सिक्योरिटी फर्म Hudson Rock के सिक्योरिटी रिसर्चर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Alon Gal के मुताबिक हैकर्स का दावा है कि हैकर्स की तरफ से Domino's India का 13TB डेटा चोरी किया है। इस जानकारी को हैकर्स डार्क वेब पर 4 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं। इंडिपेंडेंट साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर Rajshekhar Rajaharia ने IANS को दिये इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस हैक की संभावना को लेकर पहले ही आगाह किया था। उन्होंने इसको लेकर 5 मार्च को ही आगाह किया था। 

    अन्य कंपनियों को भी पहुंचाया गया नुकसान 

    Domino's India के यूजर्स और ऑर्डर से अलग हैकर्स ने कंपनी के 250 कर्मचारियों का डेटा चोरी किया है, जिसमें आईटी, लीगल, फाइनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी शामिल हैं। RajaShekhar Rajaharia के मुताबिक इसी तरह से हैकर्स ने पिछले दिनों Mobikwik का डेटा चोरी किया था। पिछले माह ही Mobikwik के 35 लाख यूजर्स का डेटा चोरी हुआ था। हालांकि कंपनी ने इससे इनकार किया था। Domino ही नहीं, इससे पहले Juspay, BigBasket, Unacademy और अन्य कंपनियों की हैकर्स ने नुकसान पहुंचाया है। साथ ही भारत के पावर सेक्टर और अन्य जैसे Jio जैसी दिग्गज कंपनियों को चीनी हैकर्स ने निशाना पहुंचाया था।