Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus Zenfone 5Z और Mi A2 को 5000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 10 Oct 2018 05:18 PM (IST)

    Asus Zenfone 5Z को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल के दौरान 5,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है

    Asus Zenfone 5Z और Mi A2 को 5000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Asus Zenfone 5Z ऐसा पहला फोन है जिसे स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। इस फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल के दौरान 5,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर Flagship Deal of The Season के तहत की जा रही है। इसके अलावा अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत शाओमी Mi A2 को 2,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus Zenfone 5Z की कीमत और ऑफर्स:

    इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन को सेल के दौरान 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में खरीद जा सकेगा।

    फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को HDFC डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 99 रुपये में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को 50 फीसद बायबैक गारंटी भी दी जा रही है।

    Mi A2 की कीमत और ऑफर्स:

    इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे 14,999 रुपये में खरीद जा सकेगा। इस फोन का पेमेंट अमेजन पे बैलेंस से करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही वोडाफोन और आइडिया यूजर्स को 360 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। 6000 रुपये की कीमत की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दी जाएओगी। इसके अलावा SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगी। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को 13,150 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।