Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ASUS Vivobook Go 14 पर मिल रहा है सीधे 12 हजार रुपये का डिस्काउंट, 16GB रैम के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 06:08 PM (IST)

    ASUS Vivobook Go 14 Laptop Discount आसुस का ये जबरदस्त लैपटॉप ASUS की ऑफिशियल वेबसाइट पर 38990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपको सीधा 12000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह लैपटॉप 8GB रैम और 16GB रैम स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कूल सिल्वर ग्रीन ग्रे और मिक्स्ड ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    Hero Image
    ASUS Vivobook Go 14 लैपटॉप पर सीधा 12000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपको कम दाम में कोई बढ़िया लैपटॉप मिल जाए तो इससे अच्छी डील और क्या होगी। लैपटॉप का सबसे पॉपुलर ब्रांड ASUS अपने Vivobook Go 14 लैपटॉप को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप एक स्टूडेंट हैं या जॉब करते हैं तो यह आपके लिए एक वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट है। पहले यह लेटेस्ट लैपटॉप 50,990 रुपये की कीमत के साथ आता था लेकिन अब इसकी कीमत में कटौती की गई है।

    ASUS Vivobook Go 14 डिस्काउंट

    आसुस का ये जबरदस्त लैपटॉप ASUS की ऑफिशियल वेबसाइट पर 38,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपको सीधा 12000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह लैपटॉप 8GB रैम और 16GB रैम स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कूल सिल्वर, ग्रीन ग्रे और मिक्स्ड ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    ASUS Vivobook Go 14 की खूबियां

    लैपटॉप में 14-इंच FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है जो 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 250 निट्स ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह डिवाइस विविध उपयोग के लिए 180-डिग्री हिंज के साथ आता है। यह 7 वीं पीढ़ी के AMD Ryzen 5 7520U प्रोसेसर और AMD Radeon ग्राफिक्स से लैस है। लैपटॉप 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। यह विंडोज 11 होम के साथ पहले से इंस्टॉल आता है।

    ASUS Vivobook Go 14 के फीचर्स

    • लैपटॉप में 14-इंच FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है।
    • लैपटॉप 180-डिग्री हिंज के साथ आता है।
    • लैपटॉप 7 वीं पीढ़ी के AMD Ryzen 5 7520U प्रोसेसर से लैस है।
    • लैपटॉप 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
    • यह विंडोज 11 होम के साथ पहले से इन्स्टॉल आता है।
    • इसमें 42WHr की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
    • लैपटॉप को केवल 49 मिनट में 60% तक चार्ज कर सकते हैं।
    • लैपटॉप वाई-फाई 6ई प्रोटोकॉल सपोर्ट के साथ आता है।