Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus की फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप, भारत में पेश करेगा किफायती और नए कैटेगरी के प्रोडक्ट्स, यूजर्स को मिलेगा नया एक्पीरियंस

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jul 2021 07:36 PM (IST)

    Asus ने भारत में नए कैटेगरी के प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है| ताइवान की कंपनी ने कहा कि नए प्रोडक्ट्स का पहला सेट गुरुवार 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

    Hero Image
    यह Flipkart की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ने भारत में नए कैटेगरी के प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह "किफायती" और "सिंपल" होंगे। ताइवान की कंपनी ने कहा कि नए प्रोडक्ट्स का पहला सेट गुरुवार, 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, Asus और Flipkart दोनों ने अभी तक लॉन्च के बारे में डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले प्रोडक्ट में Asus के Chromebook शामिल हों सकता है। इससे पहले, Asus और फ्लिपकार्ट ने देश में नए स्मार्टफोन और विंडोज लैपटॉप (Windows Laptop) लॉन्च करने के लिए साझेदारी की थी।

    Asus ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी भारतीय बाजार के साथ कमिटमेंट को गहरा करने और इन-हाउस इंजीनियरिंग, R&D और डिजाइन रिसोर्स के साथ डिजाइन किए गए भारतीय कंज्यूमर की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए प्रोडक्ट्स की सीरीज़ तैयार कर रहा है। .

    15 जुलाई को लॉन्च की घोषणा करने के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है। माइक्रोसाइट में फ़ीचर की गई एक इमेज से बताया गया है कि नए प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से घर से काम करने वाले और स्टडी करने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे और इसमें Google Play स्टोर का इस्तेमाल शामिल होगा।

    Asus नए प्रोडक्ट्स को सस्ती कीमत के साथ लाने पर भी जोर दे रहा है। वैश्विक बाजारों में आसुस के क्रोमबुक पोर्टफोलियो में कई मॉडल हैं। हालांकि, कंपनी अभी तक इनमें से कोई भी मॉडल भारत में नहीं लाई है।

    COVID-19 महामारी ने Chromebook को विश्व स्तर पर एक लोकप्रिय सीरीज बनने में मदद की है, क्योंकि लोग रिमोट वर्किंग और लर्निंग मॉडल में शिफ्ट हो गए हैं। Canalys की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 की चौथी तिमाही में दुनिया भर में Chromebook की शिपमेंट 11 मिलियन यूनिट से ज्यादा हो गई है।

    फ्लिपकार्ट में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय वीर यादव ने कहा कि Asus प्रोडक्ट्स की नई सीरीज़ का उद्देश्य भारतीय कंज्यूमर के "लाखों लोगों के लिए डिजिटल पहुंच को सरल बनाना" है।