Move to Jagran APP

सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट

भारतीय ग्राहकों के लिए आसुस और हुआवे ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती की है

By Praveen DwivediEdited By: Published: Fri, 05 Jan 2018 01:02 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jan 2018 04:24 PM (IST)
सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट
सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। तमाम मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां नए साल पर अपने हैंडसेट की कीमतों में कटौती कर रही है। अभी हाल ही में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने एमआई मिक्स 2 की कीमतों में 3000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट की घोषणा की थी। इसके तहत कंपनी 2 जनवरी से 5 जनवरी तक यह डिस्काउंट दे रही है। वहीं अब हुआवे और आसुस ने अपनी भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। साथ ही हुआवे ने दावा किया है कि वर्ष 2016 की तुलना में 2017 के दौरान दोगुने हॉनर स्मार्टफोन की शिपमेंट की है।

loksabha election banner

भारत में हुआवे हॉनर व्यू 10 की कीमतों में हुई कटौती-
हॉनर व्यू 10 हुआवे का पहला आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस आधारित स्मार्टफोन है। इसकी असल कीमत 38,000 रुपये है। लेकिन कंपनी भारत में आठ जनवरी, 2018 से इसकी कीमत में 20 फीसद तक का डिस्काउंट दे रहा है। प्राइस कट के बाद भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि यूरोपीय या अन्य बाजार के लिए इसकी कीमत 499 यूरो या 38000 रुपये रखी गई है। हुआवे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप, वाइस प्रेजिडेंट सेल्स, पी संजीव ने अपने एक बयान में कहा, “हमारी कंपनी के लिए भारतीय बाजार एक महत्वपूर्ण बाजार है। इसलिए भारत में हमने अपने हॉनर व्यू 10 के स्पेशल प्राइस का एलान किया है। इस फोन के जरिए हम आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) के दौर में कदम रखने जा रहे हैं।” 

हॉनर व्यू 10 की स्पेसिफिकेशन्स:
हॉनर व्यू 10 में फुल एचडी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुआवे किरिन 970 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका ड्यूल कैमरा सेटअप 16MP आरजीबी सेंसर और 20MP मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। ये सेंसर अपर्चर एफ/1.8, पीडीएएफ और ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। हॉनर वी10 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13MP का सेंसर है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एक 3750 mAh की बैटरी दी गई है, जिससे 3जी पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन एमफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

भारत में सात आसुस जेनफोन की कीमतों में हुई कटौती-
मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस में भारत में अपने सात स्मार्टफोन्स के मूल्यों में स्थाई कटौती का एलान कर दिया है। इन जेनफोन सीरीज में जेनफोन 3 के दोनों वेरिएंट, जेनफोन मैक्स, जेनफोन 3 मैक्स के दोनों वेरिएंट और जेनफोन गो के दोनों वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने करीब 3000 रुपये तक की कटौती की घोषणा की है।

पीटर चैंग, रीजन हेड- आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर ने कहा, “हमारे लिए भारतीय बाजार सबसे बड़ा बाजार है और हम यहां पर अपने पैर जमाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नए साल के मौके पर हमारी स्ट्रैटजी- भारत में उच्च स्तर की तकनीक मुहैया कराना और अपने प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध कराना है। हम जेनफोन को भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे पसंद किये जाने वाले ब्रैंड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।”

नीचे दी गई टेबल में जानिए किस स्मार्टफोन पर मिल रहा है कितना प्राइस कट-

 स्मार्टफोन  डिस्प्ले  डिस्काउंट (रुपये में)  नए दाम (रुपये में) 
 जेनफोन3  5.2 इंच  2,000  11,999
 जेनफोन3  5.5 इंच  2,000  14,999
 जेनफोन मैक्स  5.5 इंच  500  7,999
 जेनफोन 3 मैक्स  5.2 इंच  1500   8,499 
 जेनफोन 3 मैक्स  5.5 इंच   3,000   9,999 
 जेनफोन गो  5 इंच   1,000   7,499 
 जेनफोन गो  5 इंच   1,000   7,999 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.