Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Artifical Intelligence: AI का तेजी से बढ़ रहा दखल, इन मामलों में इंसान से निकल चुका आगे

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:30 PM (IST)

    आपने खुद गौर किया होगा कि जब से चैट बॉट लॉन्च होना शुरू हुए हैं तब से हमारा रहन-सहन और जीने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। हमारे हिस्से के अधिकतर कामों की जिम्मेदारी अब AI के कंधों पर आ गई है। स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी एआई इंडेक्स 2024 की माने तो कुछ मामलों में इस टेक्नोलॉजी ने इंसानों को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    इन मामलों में इंसान से आगे निकल चुकी है एआई टेक्नोलॉजी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। तकनीक की दुनिया में नित नए आयाम रचे जा रहे हैं, जिस काम को करने के लिए कुछ सालों पहले तक घंटों का समय खर्च करना पड़ता था। वह अब कुछ ही मिनटों में या कहें सेकंडों में पूरा कर लिया जाता है। यूं तो एआई को आए एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अधिक प्रभाव में ये उस दौरान आया जब OpenAI नाम की एक कंपनी ने चैट जीपीटी नाम से एक चैटबॉट लॉन्च किया। उसके बाद तो चैट बॉट्स की बाढ़ सी आ गई है। मौजूदा समय में कई ऐसे बॉट हैं जो सिर्फ एक छोटे से प्रॉम्प्ट के आधार पर ही बहुत कुछ करने की क्षमता रखते हैं।

    सच में AI ने बदली दुनिया...

    आपने खुद गौर किया होगा कि, जब से चैट बॉट लॉन्च होना शुरू हुए हैं, तब से हमारा रहन-सहन और जीने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। हमारे हिस्से के अधिकतर कामों की जिम्मेदारी अब AI के कंधों पर आ गई है। सीवी के लिए प्रॉम्प्ट लिखवाने से लेकर छुट्टी के लिए मेल लिखवाने तक सब हम इसीके जरिये करवा ले रहे हैं।

    स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एआई इंडेक्स (2024 AI Index 2024) की माने तो कुछ मामलों में टेक्नोलॉजी ने इंसानों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें इमेज जेनरेट करवाने और समरी जेनरेट करने जैसी चीजें शामिल हैं। लेकिन अभी भी कुछ हिस्से हैं जहां एआई तकनीक को इंसानों से आगे निकलने के लिए काम करना होगा।

    लोगों को परेशान कर रही टेक्नोलॉजी

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से भले ही हमारे बहुत से काम आसान हो गए हैं, लेकिन इसका एक पहलु और भी है जो हमें परेशान करने के लिए काफी है। एक शोध के अनुसार, जब भारतीयों से पूछा गया कि एआई को लेकर वह क्या सोचते हैं तो 58 फीसदी भारतीयों ने इस तकनीक को लेकर चिंता जाहिर की। शोध में कुछ और देश भी शामिल हैं।

    69 फीसदी ऑस्ट्रेलियाई मानते हैं कि AI भविष्य में चिंता खड़ी कर सकता है। जबकि 65% ब्रिटिश, अमेरिका और कनाडा के 63% ने एआई से अपनी चिंता व्यक्त की है, जो दिखाती है कि एक हिस्सा भले ही इस टेक्नोलॉजी का समर्थन कर रहा है। लेकिन दूसरे हिस्सा जो विरोध कर रहा है उसे भी नजर-अंदाज नहीं किया जा सकता।

    कंपनियां बढ़ा रहीं एआई का उपयोग

    हाल फिलहाल के दिनों में आपने ध्यान दिया होगा कि बड़ी-बड़ी टेक दिग्गज कंपनियां एआई के जरिये अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दे रही हैं और इसका सीधा असर मैनपावर पर पड़ रहा है। लोगों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। रिपोर्ट दिखाती है कि अमेरिका समेत कई देशों में कंपनियों ने एआई का उपयोग तेजी बढ़ाया है।

    ये भी पढ़ें- X पर कंटेंट क्वालिटी में हो रही गिरावट, Elon Musk ने बॉट स्पैम ऑपरेशन को ठहराया इसके लिए जिम्मेदार