Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लाइमेट चेंज से भी ज्यादा खतरनाक है AI, Geoffrey Hinton ने जताई चिंता

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 06 May 2023 01:53 PM (IST)

    Geoffrey Hinton ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जलवायु परिवर्तन की तुलना में मानवता के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर अब सचेत होने की जरूरत है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Artificial intelligence is more dangerous than climate change Geoffrey Hinton expressed concern

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रायटर की रिपोर्ट के अनुसार एआई अग्रणी Geoffrey Hinton ने शुक्रवार को एक मीटिंग में बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जलवायु परिवर्तन की तुलना में मानवता के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। बता दें, ज्योफ्री हिंटन को एआई के गॉडफादर के रूप से जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योफ्री हिंटन ने बीते कुछ हफ्ते पहले गूगल का अल्फाबेट यह कहते हुए छोड़ा था कि एआई टेक्नोलॉजी इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है। बता दें, एआई आधारित नई टेक्नोलॉजी को लाने में Geoffrey Hinton ने मुख्य भूमिका निभाई है। 2018 में, उन्हें उनकी शोध सफलताओं के लिए ट्यूरिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    जलवायु परिवर्तन से भी ज्यादा खतरनाक एआई

    ज्योफ्री हिंटन ने एआई द्वारा उत्पन्न संभावित खतरे के बारे में चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आगे कहा कि मैं जलवायु परिवर्तन का अवमूल्यन नहीं करना चाहूंगा। मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि आपको जलवायु परिवर्तन के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। मुझे ये लगता है कि अब आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर सचेत होने की जरूरत है।

    ChatGPT को बंद करने की उठ रही मांग

    माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI ने नवंबर में AI- संचालित चैटबॉट चैटजीपीटी को जनता के लिए उपलब्ध कराया। यह जल्द ही इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऐप बन गया, मात्र दो महीनों में 100 मिलियन मंथली यूजर्स तक पहुंच गया।

    अप्रैल में, ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने OpenAI के हाल ही में लॉन्च किए गए GPT-4 की तुलना में अधिक पॉवरफुल सिस्टम के डेवलॅपमेंट में छह महीने के ठहराव के लिए एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर करने में हजारों लोगों को शामिल किया।

    AI को लेकर व्हाइट हाउस में हुई बैठक

    व्हाइट हाउस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े जोखिम और सुरक्षा उपायों को लेकर एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई। इसमें गूगल की तरफ से सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट की ओर से सत्या नडेला समेत कई कंपनियां भी शामिल हुईं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की अध्यक्षता में बैठक की गई।