Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के डिस्प्ले से बनेगा Apple का फोल्डेबल iPhone, 2026 में हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

    Apple का नया फोल्डेबल फोन 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। एपल के पहले फोल्डेबल iPhone में सैमसंग डिस्प्ले द्वारा डेवलप किया गया OLED पैनल मिलेगा। फिलहाल ये जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी कितने यूनिट्स प्रोड्यूस करेगी। लेकिन ये जरूर माना जा रहा है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:26 PM (IST)
    Hero Image
    Apple का पहला फोल्डेबल फोन 2026 में लॉन्च हो सकता है। Photo- Samsung Fold/UnSplash.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज Apple अब फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में कूदने को तैयार है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Apple का पहला Foldable iPhone 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा। Cupertino की इस कंपनी ने Samsung Display के OLED पैनल्स को चुना है, जो फोल्डेबल डिस्प्ले की क्रीज को छोटा करने में कामयाब रहे हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि एपल कितने यूनिट्स प्रोड्यूस कर सकता है, लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा अनुमान है। एपल के फोल्डेबल फोन का मुकाबला Oppo, Samsung, OnePlus, Huawei, Vivo और Honor के मॉडल्स से रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Display की होगी अहम भूमिका

    BusinessKorea की रिपोर्ट के मुताबिक, Foldable iPhone के लिए Apple सिर्फ Samsung Display के OLED पैनल्स का इस्तेमाल करेगा। साउथ कोरियन कंपनी ने डिस्प्ले की इनर क्रीज को काफी हद तक कम कर दिया है, जिसके चलते Apple ने LG Display और BOE जैसे प्रतिद्वंद्वियों को नजरअंदाज करते हुए सैमसंग के डिस्प्ले को चुना है।

    रिपोर्ट के मुताबिक पहले फोल्डेबल iPhone में 5.5-इंच कवर डिस्प्ले और 7.8-इंच इनर डिस्प्ले होगा। सैमसंग इनका OLED स्क्रीन का प्रोडक्शन 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक शुरू कर सकता है। साथ ही Apple अपने फोल्डेबल हैंडसेट को अगले साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है।

    पब्लिकेशन की मानें तो Apple इस Foldable iPhone के 15 मिलियन यूनिट्स तक प्रोड्यूस कर सकता है, जो पहले के अनुमान से 6 मिलियन ज्यादा है। ये फोन अमेरिका में Samsung के फोल्डेबल्स के साथ-साथ Oppo, OnePlus, Huawei, Vivo और Honor जैसे ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर देगा।

    हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि एपल अपने फोल्डेबल iPhone को अपने स्टैंडर्ड iPad मॉडल, iPad Air और iPad Pro की तरह 4:3 आस्पेक्ट रेशियो से लैस करेगा। इससे कंपनी को फर्स्ट जनरेशन के फोल्डेबल पर सॉफ्टवेयर कंपैटिबिलिटी सुनिश्चित करने में मदद मिल सकती है।

    Apple का Foldable iPhone कंपनी के अब तक के सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max को भी पीछे छोड़ सकता है। Barclays के एक एनालिस्ट के मुताबिक, इसकी कीमत अमेरिका में $2,300 (लगभग 1.97 लाख रुपये) हो सकती है। कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में कीमत $2,000 (लगभग 1.71 लाख रुपये) से $2,500 (लगभग 2.14 लाख रुपये) के बीच बताई गई थी।

    मार्केट में बड़ा दांव

    Apple का Foldable iPhone न सिर्फ टेक्नोलॉजी बल्कि स्टाइल का भी नया बेंचमार्क सेट कर सकता है। Samsung के पावरफुल OLED पैनल्स और Apple का इनोवेटिव डिजाइन इस फोन को गेम-चेंजर बना सकता है। लेकिन Oppo, Samsung और Huawei जैसे ब्रैंड्स के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा में ये फोन कितना कमाल दिखाएगा, जवाब के लिए 2026 तक का इंतजार करना देगा।

    यह भी पढ़ें: Apple: एपल ने निर्यात में बनाया रिकॉर्ड, टैरिफ एलान से पहले मार्च में दो अरब डॉलर के iPhone अमेरिका भेजे