WWDC 2023: लॉकडाउन मोड से लेकर नेमड्रॉप तक, यूजर्स को मिलेंगे ये दमदार प्राइवेसी फीचर, डेटा भी रहेगा सुरक्षित
Apple Privacy And Safety Features एपल के एनुअल इवेंट में यूजर्स के लिए कई नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स का एलान हुआ है। एपल के अलग-अलग प्रोडक्ट के साथ इन फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। (फोटो- एपल)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल ने अपने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्ररेंस में एपल डिवाइस के लिए नए फीचर्स का एलान किया है। नए फीचर्स यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को पहले से ज्यादा बेहतर करने के लिए पेश किए गए हैं। कंपनी ने आईफोन से लेकर एपल टीवी तक के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं। आइए एपल प्रोडक्ट के नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स पर एक नजर डालें-
Safari Private Browsing में कौन-से फीचर जुड़े नए?
एपल ने सफारी प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए लेटेस्ट अपडेट को पेश किया है। प्राइवेट ब्राउजिंग अब विंडोज का इस्तेमाल न होने पर इसे लॉक करेगी।
इसी के साथ यूजर ब्रेक लेने की स्थिति में भी टैब्स को ओपन रख सकेंगे। यूजर नए एम्बेड फोटो पिकर की मदद से किसी एक फोटो को ही ऐप के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर की लाइब्रेरी लॉक्ड रहेगी।
लिंक ट्रैकिंग प्रोटेक्शन क्या है?
एपल ने अपने यूजर्स के लिए लिंक ट्रैकिंग प्रोटेक्शन फीचर को पेश किया है। इस फीचर को मैसेज, मेल, सफारी प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए लाया गया है। इस फीचर की मदद से वेबसाइट्स यूजर्स को यूआरएल की मदद से दूसरी वेबसाइट पर ट्रैक नहीं कर सकेंगी।
कम्युनिकेशन सेफ्टी फीचर क्या है?
कम्युनिकेशन सेफ्टी फीचर की मदद से छोटे बच्चों को गलत कंटेंट से बचाने में मदद मिलती है। नए एपीआई की मदद से डेवलपर्स अपने ऐप में इस सुविधा को जोड़ सकेंगे।
इस फीचर की मदद से छोटे बच्चों के हाथ में एपल डिवाइस से फोटोज सेंड और रिसीव करने पर गलत कंटेंट से सुरक्षित रखा जा सकेगा। फीचर की मदद से अब फेसटाइम वीडियो मैसेज और एयरड्रॉप में भी सुरक्षा मिलेगी।
पासवर्ड और पासकी में क्या है नया अपडेट?
यूजर्स पहले से ज्यादा सिक्योर पासवर्ड के लिए अब एक ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे। इस ग्रुप में पासवर्ड्स को शेयर किया जा सकेगा। इसके अलावा, ग्रुप के हर मेंबर को पासवर्ड एडिट और अपडेट करने की सुविधा मिलेगी।
सेंसिटिव कंटेंट के लिए मिलेगी वॉर्निंग
एपल यूजर्स को सेंसिटिव कंटेंट के लिए पहले ही वॉर्निंग दी जाएगी। एपल यूजर्स मैसेज, एयरपोड्स, फेसटाइम वीडियो मैसेज और फोन ऐप के इस्तेमाल में गलत कंटेंट रिसीव होने पर इस वार्निंग को पाएंगे।
लॉकडाउन मोड क्या है?
एपल यूजर्स को एडिशनल प्रोटेक्शन लेयर के लिए लॉकडाउन मोड की सुविधा मिलेगी। लॉकडाउन मोड का इस्तेमाल उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो हैकर्स के निशाने पर रहते हैं। स्पाईंग से बचने के लिए एपल का लॉकडाउन मोड यूजर्स के काम आएगा। यह फीचर अब वॉचओएस सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।
नेमड्रॉप फीचर क्या है?
यूजर्स के लिए एक नए एयरड्रोप एक्सपीरियंस के लिए नेमड्रॉप फीचर को पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स दूसरे यूजर्स को एडिशनल सिक्योरिटी के साथ कंटेंट शेयर कर सकेंगे।
किस यूजर को क्या इन्फोर्मेशन भेजी जानी है, इसके लिए एपल यूजर कॉन्टेक्ट डिटेल्स शेयर कर सकेगा। कंटेंट शेयर करने के लिए एपल यूजर अपने डिवाइस को दूसरे डिवाइस के पास लाकर काम कर सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।