iPhone यूजर्स के लिए मैसेज और टेक्स्ट टाइप करना होगा मजेदार, ऑटो करेक्ट फीचर करेगा काम आसान
iPhone Autocorrect Function एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को पेश किया है। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कई नए फीचर्स को पेश किया गया है। इस आर्टिकल में एपल के ऑटो करेक्ट फीचर के बारे में बता रहे हैं। (फोटो- एपल)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल अपने सबसे बड़े इवेंट में यूजर्स और डेवलपर्स के लिए कई बड़े एलान कर चुका है। कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने एपल यूजर्स को कई नए फीचर्स का तोहफा भी दिया है।
इसी कड़ी में एपल ने अपने यूजर्स के लिए ऑटोकरेक्ट फीचर को लेकर भी एक नया बदलाव पेश किया है। यह फीचर क्या है और कैसे काम करेगा और फीचर में क्या नया बदलाव हुआ है, इस आर्टिकल में बता रहे हैं-
क्या है ऑटोकरेक्ट फीचर?
दरअसल ऑटोकरेक्ट फीचर एपल यूजर्स को टेक्स्ट टाइप करने के दौरान स्पेलिंग मिस्टेक से बचाता है। हालांकि, आईफोन के इस फीचर में वर्ड प्रिडिक्शन को लेकर यूजर को अक्सर परेशानी आती थी।
यूजर्स लंबे समय से ऑटोकरेक्ट फीचर में सुधार की उम्मीद कर रहे थे। इसी कड़ी में ऑटोकरेक्ट फीचर में वर्ड प्रिडिक्शन को लेकर सुधार पेश हुआ है। नए सुधार के बाद ऑटो करेक्ट फीचर ज्यादा सटीक शब्दों को चुनने में काम आएगा।
ऑटोकरेक्ट फीचर कैसे करेगा काम?
नए सुधार के बाद यूजर्स मैसेज टाइप करने के दौरान फीचर की मदद से किसी वर्ड को अंडरलाइन पाने की स्थिति में वर्ड की सही स्पेलिंग देख सकेंगे।
मैसेज टाइप करने के दौरान यूजर्स को वर्ड और सेन्टेन्स पूरा करने के लिए भी यह फीचर काम आएगा। ऑटो सजेशन की मदद से यूजर अपने सेन्टेन्स को पूरा कर सकेगा। ऑटो सजेशन में मिल वर्ड को मैसेज में इस्तेमाल करने के लिए यूजर को केवल स्पेस बार पर टैप करने की जरूरत होगी।
समय के साथ कैसे टाइम सेविंग होगी नई टेक्नोलॉजी?
iOS 17 के साथ पेश किए गए ऑटोकरेक्ट फीचर की मदद से यूजर का डिवाइस एक समय के बाद यूजर की टाइपिंग हैबिट को समझकर काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर का डिवाइस मैसेज टाइपिंग के काम को यूजर के लिए टाइम सेविंग बनाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।