Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 के लिए Apple के पास है तगड़ा लाइनअप, लॉन्च होंगे 20 नए डिवाइस

    एपल इस साल अफोर्डेबल आईफोन लाने की तैयारी कर रहा है। iPhone SE 4 को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। 2025 में iPad 11 को अपग्रेडेड चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। हालांकि AI फीचर्स कम ही मिलेंगे। इस साल एपल की आईफोन 17 सीरीज सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगी।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 14 Jan 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    इस साल लॉन्च होंगे एपल के कई डिवाइस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल 2025 में कई नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के लाइनअप में नेक्स्ट जेन आईफोन, पुराने डिवाइस के लिए अपग्रेड और फ्रेश इनोवेशन शामिल होंगे। M4 MacBook Air को 2025 में पहले से बेहतर बैटरी लाइफ, कैमरा क्वालिटी और एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone SE 4

    एपल इस साल अफोर्डेबल आईफोन लाने की तैयारी कर रहा है। iPhone SE 4 को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एआई-पावर्ड फीचर्स, ओलेड एज-टू-एज डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के लिए A19 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है।

    iPad 11

    2025 में iPad 11 को अपग्रेडेड चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, AI फीचर्स कम ही मिलेंगे। इसके साथ ही New iPad Air भी इस साल मामूली बदलावों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें M4 चिप मिल सकती है।

    स्मार्ट होम डिवाइस

    इस साल एपल स्मार्ट होम डिवाइस के दायरे को भी बढ़ाएगा। कंपनी ‘HomePad' लेकर आ सकती है। यह एपल के ईकोसिस्टम के साथ मिलकर काम करने के लिए कैपेबल होगा। जून-जुलाई के आसपास की बात करें तो इस समय एपल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के लिहाज से कई बड़ी अनाउंसमेंट कर सकता है। WWDC इवेंट के दौरान कुछ प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं।

    AirTag 2- इस साल के अंत तक एयरटैग का नेक्स्ट वर्जन भी कंपनी लेकर आ सकती है। इसमें प्राइवेसी फीचर्स को अब से बेहतर किया जाएगा।

    M4 Mac Studio- एपल के लाइनअप में M4 Ultra चिप वाला पहला M4 Mac स्टूडियो भी शामिल है। इसके अलावा WWDC के दौरान M4 Mac Pro को पेश किया जा सकता है। हालांकि बिक्री के लिए इसे साल के अंत तक अवेलेबल करवाया जाएगा।

    iPhone 17 सीरीज

    iPhone 17 Series- इस साल एपल की आईफोन 17 सीरीज सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगी। सीरीज को अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम, बैटरी डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और पावरफुल चिप के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    Apple Watch Ultra 3- इस वॉच में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर दिया जाएगा। साथ में हाई ब्लड प्रेशर डिटेक्शन फीचर भी होगा।

    Apple Watch Series 11- वॉच के नए वर्जन को अब से बेहतर हेल्थ सेंसर का अपग्रेड मिलेगा।

    AirPods Pro 3- पुराने मॉडल्स से बेहतर नॉइज कैंसलेशन की सुविधा के साथ एयरपॉड्स प्रो 3 को लॉन्च किया जाएगा। इनमें अपग्रेडेड H3 चिप भी मिलेगी।